Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार, इन इलाकों में 300 के पार पहुंचा एक्यूआई
Delhi Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है। कई इलाकों में एक्यूआई 250 से पार पहुंच चुका है। वहीं कुछ जगहों पर एक्यूआई 300 के भी पार पहुंच गया है।
दिल्ली के प्रदूषण में मामूली सुधार।
Delhi Pollution: दिल्ली में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण बढ़ गया है। इसके कारण कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ज्यादा दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह छह बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 234 दर्ज किया गया। ये स्तर'खराब' श्रेणी में आता है। इतना ही नहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा, जो 300 से 400 के बीच आता है। प्रदूषण के लिए दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि अब दिल्ली में कोहरा छाए रहने की संभावना है।
इन इलाकों में 300 के पार पहुंचा एक्यूआई
- दिल्ली के आनंद विहार इलाके का एक्यूआई सबसे ज्यादा दर्ज किया गया, जो 372 रहा।
- वजीरपुर के शालीमार बाग इलाके में एक्यूआई लेवल 343 दर्ज किया गया।
- डीयू नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई लेवल 309 पर पहुंच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।
- CRRI मथुरा रोड पर स्थित साउथ ईस्ट दिल्ली में एक्यूआई 310 दर्ज किया गया।
- पटपड़गंज के विनोद नगर इलाके में एक्यूआई लेवल 306 दर्ज किया गया।
इन इलाकों में 250 से ऊपर प्रदूषण लेवल
- दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक्यूआई का स्तर 279 दर्ज किया गया।
- मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम और उसके आसपास के इलाके में एक्यूआई का स्तर 276 दर्ज किया गया।
- अशोक विहार इलाके में एक्यूआई लेवल 255 रहा। सिरिफोर्ट और इसके आसपास के इलाकों में एक्यूआई 263 रहा।
- जहांगूरपुरी इलाके में एक्यूआई 298 दर्ज किया गया।
- विवेक विहार, शाहदरा इलाके में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया।
एनसीआर के इन इलाकों की भी हवा खराब
दिल्ली ही नहीं, एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी प्रदूषण स्तर के कारण लोग परेशान हैं। बता दें कि नोए़ा में एक्यूआई लेवल 298 दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद का ए्क्यूआई 267 और गुरुग्राम में एक्यूआई 224 दर्ज किया गया।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
वहीं विशेषज्ञों की मानें, तो वायु प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद असर डालता है। एक्यूआई 400 के पार पहुंचने से शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। बीमार और बुजुर्ग व्यक्तियों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ ही खांसी, आंखों में जलन, सांस लेने में समस्या जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।