Delhi Bomb Threat: दिल्ली में नहीं थम रहा बम की धमकी का सिलसिला, इन 4 स्कूलों को मिला ईमेल
Delhi Bomb Threat: एक बार फिर दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi Bomb Threat: एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे। स्कूल को खाली कराकर जांच अभियान शुरू किया गया। हालांकि तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और स्कूलों में बम होने की जानकारी झूठी निकली।
बता दें कि द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल, नजफगढ़ स्थित संत दर्शन पब्लिक स्कूल, प्रसाद नगर स्थित आंध्र स्कूल और शांति ज्ञान निकेतन गोयल डेयरी को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस ने इन ईमेल के आईपी एड्रेस और आरोपियों को पकड़ने के लिए अन्य जरूरी जांच और तलाशी शुरू कर दी है। वहीं धमकी मिलने के बाद फायर, पुलिस और अन्य कई सुरक्षा टीमों को सभी प्रभावित स्कूलों के बाहर तैनात किया गया। पुलिस और बम स्क्वाड ने स्कूलों की इमारतों और परिसरों की गहन जांच की।
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जानकारी के अनुसार, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला पहला मामला जनवरी 2025 को आया था। इसके बाद से आए दिन स्कूलों, अस्पताल, स्टेशन परिसर,बैंक, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे आदि को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। अब तक की सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं।
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में जांच के दौरान दो मामलों में पुलिस ने दो छात्रों को पकड़ा था, जिन्होंने परीक्षा के डर से स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल लिखे थे। उन्होंने पूछताछ में बताया था कि वे परीक्षा नहीं देना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने ये ईमेल स्कूल की आईडी पर भेजे। वहीं अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया था कि उसकी गर्लफ्रेंड की मां अस्पताल में भर्ती थीं और उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो रहा था। इसके कारण वो अस्पताल प्रशासन से नाराज था और उसने धमकी भरा मैसेज अस्पताल को भेजा था। वहीं कई अन्या मामलों में जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।