Loan Fraud: करावल नगर में 'लोन करवाओ' छतरी वाले ने दिया झांसा, शख्स को लगाया 50000 का चूना

युवक अपनी बहन की शादी को लेकर परेशान चल रहा था। पैसों की जरूरत होने के कारण युवक ने 'लोन करवाओ' से संपर्क किया। उसके बाद आरोपी ने युवक...नीचे पढ़ें पूरा मामला।

By :  sapnalata
Updated On 2025-08-31 18:16:00 IST

हिसार में कारोबारी से करोड़ों की ठगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Loan Fraud: दिल्ली के करावल नगर में एक फ्रॉड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करावल नगर के रहने वाले एक युवक को  बहन की शादी करने के लिए पैसों का जरूरत थी। जिस कारण उसने 'लोन करवाओ' की छतरी वाले शख्स से लोन के लिए संपर्क किया। दोनों के बीच 50 हजार के लोन की बात पक्की हो गई। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार (38) करावल नगर के दयालपुर के रहने वाले हैं। पवन वीकली मार्केट में सब्जी बेचते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि एक दिन वह सब्जी लेने के लिए करावल नगर मंडी की तरफ जा रहे थे। जहां उन्होंने सरदार पटेल स्कूल के पास एक लोन वाले को देखा, जिसकी छतरी पर लोन करवाओ लिखा था।

पवन ने बताया कि अपनी बहन की शादी करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे, जिस वजह से उसने लोन लेने के सोचा। पवन ने लोन वाले प्रदीप से बात की। बात करने के बाद दोनों के बीच 50 हजार के लोन की बात पक्की हो गई।

आरोपी ने पीड़ित को कैसे फंसाया ?

पवन कुमार ने लोन की फॉर्मेलिटी के लिए प्रदीप को आधार और पैन कार्ड दे दिए। वहीं, उसके अगले दिन लोन वाला प्रदीप उसे बाइक पर बैठा कर लोन कराने के नाम पर प्रदीप स्वास्थ्य विहार के एक शोरूम में ले गया। वहां जाने के बाद प्रदीप ने उसका अंगूठा मशीन पर लगाया और फोटो खिंचवाया और इसके बाद डाउन पेमेंट की।

पीड़ित पवन को इस बात की बिल्कुल भी भनक न लगी। पीड़ित को लगा यह सारा काम लोन के लिए किया जा रहा है। इसके बाद आरोपी एक फोन लेकर आया और पवन को स्कूटर पर बैठा कर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर खजूरी खास के पास उसे छोड़ दिया। पीड़ित पवन लोन का इंतजार करने लगा। 4-5 दिन बीत जाने के बाद भी लोन की कोई रकम नहीं आई।

पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

समय से किश्त न पहुंच पाने के कारण कुछ दिनों बाद विजय सेल्स ऑफिस से फाइनेंस वाले पवन के घर आ गए, उन्होंने पवन को बताया कि आपके नाम पर एलईडी और फोन इंस्टॉलमेंट पर लिए गए हैं, लेकिन किश्त समय से नहीं आ रही है। लोन स्टाफ ने बताया कि उनके नाम से 68,276 रुपये का सामान फाइनेंस किया गया है। इन बातों का खुलासा होने के बाद पीड़ित पवन को ठगी का एहसास हुआ। उसके बाद नॉर्थ ईस्ट जिला साइबर थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।    

Tags:    

Similar News