December School Holidays: दिसंबर में कितने दिन बंद रहेगा स्कूल, नोट कर लें तारीख
December School Holidays: दिसंबर के महीने में लगभग 12 दिनों तक स्कूल बंद रह सकते हैं। इसके अलावा 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के कारण छुट्टियां रहेंगी।
December School Holidays: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत होने वाली है। दिसंबर के दिन बढ़ने के साथ ही ठंड बढ़ने लगेगी। वहीं स्कूली बच्चों को ठंड की छुट्टियों की चिंता होने लगती है। दिसंबर के साथ ही बच्चों में भी छुट्टियों को लेकर उत्साह बढ़ जाता है। साल के अंत में स्कूलों में कई तरह की छुट्टियां पड़ती हैं। इन छुट्टियों के दौरान बच्चों को परिवार के साथ समय बिताने, घूमने जाने और ठंड का आनंद लेने का बेहतरीन मौका मिलता है।
24 और 25 दिसंबर को रहेंगी छुट्टियां
इस बार भी दिसंबर 2025 की स्कूलों की छुट्टियों का बड़ा कैलेंडर तैयार हो गया है। दिसंबर के आखिरी दिनों तक स्कूल कई दिनों तक बंद रहेंगे। दिसंबर के महीने में तीसरे सप्ताह से ही विंटर वेकेशन शुरू हो जाता है। इसमें पहला 24 दिसंबर 2025 को क्रिसमस ईव की छुट्टी होती है। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी।
23 से 31 दिसंबर 2025 तक हो सकता है विंटर वेकेशन
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 20 से 31 दिसंबर 2025 तक विंटर वेकेशन होगा। इस तरह कुल 12 दिनों तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। ठीक इसी तरह 23 से 31 दिसंबर 2025 तक दिल्ली में भी विंटर वेकेशन होने का अनुमान है। इसमें 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली में 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक पीएम श्री स्कूल्स में कुल 10 दिनों की छुट्टियां होंगी। इस बीच छात्रों की कक्षाएं नहीं चलेंगी और स्कूल भी बंद रहेंगे। वहीं 25 नवंबर को नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के कारण दिल्ली के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है।