DDA Vacancy: 10वीं पास लोगों के लिए 1000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 56,900 रुपए मिली सैलेरी

DDA Vacancy: दिल्ली सरकार के दिल्ली विकास प्राधिकरण विभाग में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां मल्टीटास्किंग स्टाफ और माली पद पर निकाली गई हैं।

Updated On 2025-10-20 07:00:00 IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकलीं बंपर नौकरियां।

DDA Vacancy: अगर आप दिल्ली सरकार में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने मल्टीटास्किंग स्टाफ और माली पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण में कुछ 1027 नौकरियां निकली हैं, जिन्हें भरने के लिए वेकेंसी निकाली गई हैं।

जानकारी के अनुसार, डीडीए की सरकारी भर्ती का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। डीडीए एमटीएस और माली पदों पर भर्ती प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इस फॉर्म के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 है। इन दो पदों पर एक हजार से ज्यादा खाली पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।


आवेदनकर्ताओं के लिए शैक्षणिक योग्यता

माली पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं एममटीएस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों का 10वीं पास होना चाहिए। ITI वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों की उम्र कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं माली पद के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एमटीएस पद पर अधिकतम आयु 27 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


कैसे होगा चयन?

योग्य आवेदकों का चयन दो स्टेज की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। पहले स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। इसके लिए दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में इसका टेस्ट हो सकता है। सीबीटी में ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और रीजनिंग से पूछे जाएंगे। जो लोग सीबीटी में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें दूसरे राउंड यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। दोनों स्टेज के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी।

कितनी लगेगी एग्जाम फीस?

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपए भुगतान करना होगा। दिव्यांग/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1500 रुपए का भुगतान करना होगा।

कितनी मिलेगी सैलेरी?

डीडीए एमटीएस और माली पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग लेवल-1 के तहत सैलेरी दी जाएगी। इनकी शुरुआती बेसिक सैलेरी 18000 रुपए होगी। वहीं अधिकतम इंक्रीमेंट के बाद 56,900 रुपये बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा डीए, एचआरए, टीए आदि भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

Tags:    

Similar News