DDA Housing Scheme 2025: डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च, अपने घर मनाइये दिवाली

डीडीए ने आज प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है। डीडीए ने मिडल क्लास और इससे कम के बजट वाले लोगों का भी खास ध्यान रखा है।

Updated On 2025-08-26 13:06:00 IST

डीडीए ने प्रीमियम हाउसिंग स्कीम की लॉन्च

देशभर में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिन लोगों के पास घर नहीं हैं, वे भी चाहते हैं कि इस त्योहारी सीजन में उनका खुद का घर हो जाए। अगर आपके पास 38 से 40 लाख रुपये का बजट है, तो आप दिल्ली में दिवाली से पहले अपना आशियाना खरीद सकते हैं। दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने आज अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉान्च कर दी है। अगर आपका बजट है, तो आप लग्जरी फ्लैट का भी रूख कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीए ने इस हाउसिंग स्कीम के तहत मध्यम वर्गीय परिवारों का भी खास ख्याल रखा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह फ्लैट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे। इसके लिए ई-निलामी होगी। चूंकि ये सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव इन होंगे, लिहाजा रजिस्ट्रेशन और राशि का भुगतान होते ही फ्लैट की चाबी खरीदार को सौंप दी जाएगी।

विभिन्न श्रेणियों के फ्लैट्स शामिल

हाई इनकम ग्रुप, मिडिल इनकम ग्रुप और एलआईजी कैटेगरी, डीडीए ने इस हाउसिंग स्कीम को इन तीन भागों में बांटा है। हाई एनकम ग्रुप में लग्जरी फ्लैट तैयार किए गए, जबकि मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए 2BHK उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एलआईजी ग्रुप के लिए भी बेहतरीन फ्लैट्स बनाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन सभी फ्लैट्स के लिए दोपहिया वाहनऔर कार इत्यादि के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

किस श्रेणी में कितने फ्लैट्स

यह सभी फ्लैट्स द्वारका, रोहिणी, वसंत कुंज और जसोला सेक्टर 9 बी में हैं। हाई एनकम ग्रुप के लिए वसंत कुंज, द्वारका और जसौला सेक्टर 9 बी में 39 युनिट हैं। इनकी कीमत 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ के बीच बताई गई है।

मिडिल क्लास के लिए जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में कुल 48 फ्लैट बनाए गए हैं। इनकी कीमत 60 लाख से शुरू होगर डेढ़ करोड़ तक पहुंचती है।

अगर आपके पास 40 लाख रुपये तक का बजट है, तो आप आप रोहिणी का चुनाव कर सकते हैं। यहां 22 एलआईजी फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जसकी कीमत अधिकतम 54 लाख तक पहुंचती है। द्वारका के पॉकेट 9 में भी 66 फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 38.7 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दें कि यह शुरुआती कीमत है और अंतिम कीमत ई ऑक्शन के तहत ही तय होगी।

कैसे करना होगा आवेदन

अगर आप डीडीए की इस स्कीम के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो आपको डीडीए की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां फ्लैटों की ई ऑक्शन का ऑप्शन मिलेगा। इसे क्लिक कर तमाम जानकारियां भरने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

Similar News