Noida Traffic Advisory: सीएम योगी का नोएडा दौरा आज, इन जगहों पर रूट डायवर्जन, पढ़ें एडवाइजरी
Noida Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश के सीएम आज नोएडा के दौरे पर हैं। सीएम के दौरे को लेकर नोएडा में कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
नोएडा में सीएम योगी के दौरे को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट।
CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर यानी गुरुवार को नोएडा दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। साथ ही, नोएडा में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सीएम योगी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
पहले की योजना के अनुसार, सीएम योगी पहले गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे जेवर एयरपोर्ट का दौरा करने वाले थे। हालांकि अब पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद नोएडा के सेक्टर-50 में प्राइवेट अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसको लेकर नोएडा में कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान वीआईपी मूवमेंट दौरान दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से सीमित और डायवर्ट रहेगी।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, चिल्ला/डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, जीरो प्वाइंट (नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे), सोरखा सेक्टर-113 से सेक्टर-79 चौक से सेक्टर-78 तिराहा, सोरखा सेक्टर-113 से पर्थला गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास (विश्वकर्मा मार्ग) से बरौला हनुमान मंदिर यू-टर्न से सेक्टर-60 अंडरपास और नोएडा एलिवेटेड रोड जैसे मार्ग प्रभावित रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि निर्धारित अवधि यानी दोपहर 1 से 4 बजे कर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें, जिससे यात्रा में देरी न हो। हालांकि आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस और फायर सर्विस को प्रभावित मार्गों पर आवाजाही करने की अनुमति दी जाएगी।
नोएडा एयरपोर्ट का काम कहां तक पहुंचा?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पहले चरण के तहत 1,334 हेक्टेयर एरिया में रनवे, टैक्सी-वे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, पार्किंग और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा बैगेज हैंडलिंग, बोर्डिंग, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और यात्री प्रबंधन जैसे तकनीकी सिस्टम की जांच भी पूरी कर ली गई है। अब सिर्फ एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का इंतजार है।
माना जा रहा है कि 30 अक्टूबर तक लाइसेंस मिल जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद शुरुआत में घरेलू उड़ानें और कार्गो सेवाएं शुरू होंगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।