CM Rekha Gupta: इस साल दिवाली अभूतपूर्व... बधाई देकर सीएम रेखा गुप्ता ने बताईं 2 वजह
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने बधाई देते हुए लोगों से खास अपील की है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता।
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों ने दिवाली के अवसर पर केवल ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करके शहर को प्रदूषण से बचाना है। रेखा गुप्ता ने लोगों को दीये जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयां बांटकर पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
दिल्लीवासियों को सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 'रोशनी का त्योहार दिवाली शांति और सद्भाव के माहौल में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, रोशनी के इस त्योहार पर, मेरा दिल आप सभी के लिए खुशी और उल्लास से भर गया है।'
उन्होंने कहा कि दिल्ली मेरा परिवार है और इस त्योहार पर मैं अपने परिवार के हर सदस्य के लिए खुशी और उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि BJP सरकार जन कल्याण के लिए काम करती रहेगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा कर्तव्य स्नेह और समर्पण की भावना से लोगों की सेवा करना है।
दीपावली अभूतपूर्व
सीएम ने आगे कहा, 'इस वर्ष की दीपावली दिल्ली के लिए अभूतपूर्व है। जहां एक ओर पर्यावरण अनुकूल 'ग्रीन पटाखों' के साथ उल्लास मनाने की अनुमति है, वहीं दूसरी ओर आजादी के बाद पहली बार कर्तव्य पथ पर भव्य 'दिव्य दीपोत्सव' का आयोजन हुआ। लाखों दीयों की श्रृंखला से जगमगाया कर्तव्य पथ, आस्था और आधुनिकता के संगम का प्रतीक बना है। यह दीपोत्सव नए भारत की संकल्प शक्ति और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है।'
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) October 20, 2025
यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि की अमर धारा प्रवाहित करे।आपके घर-आंगन में आनंद, स्नेह और सौभाग्य का स्थायी निवास हो।
प्रत्येक दिन मंगलमय हो, हर प्रयत्न सफल हो और जीवन में सदा शांति, प्रेम और प्रगति का संचार होता रहे।
माँ… pic.twitter.com/cZWyhejq1N
यमुना को स्वच्छ करने का लक्ष्य
सीएम ने कहा कि 'पहले की योजनाओं में कमियों को दूर करके हमने यह सुनिश्चित किया है कि पेंशन और सहायता सही लाभार्थियों, खासकर गरीबों और बुजुर्गों तक पहुंचे।' माताओं और बहनों को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार इसके प्रभावी कदम उठा रही है।
इसके अलावा लंबे समय से अटके फ्लाईओवर बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं को पूरा करने के साथ-साथ शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई पहल भी शुरू की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यमुना को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।