Chaitanyanand Sarawati: साथियों के फोन से खुली बाबा की पोल, नए कॉल रिकॉर्ड से सामने आई ये करतूत

Chaitanyanand Sarawati: रेप के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद की साथी श्वेता शर्मा की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें वो छात्राओं से बाबा के होटल वाले कमरे में जाने को कहती है।

Updated On 2025-10-08 17:39:00 IST

चैतन्यानंद सरस्वती।

Chaitanyanand Sarawati: 17 छात्राओं से रेप के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान संन्यासी कपड़े और आध्यात्मिक किताबें की मांग के लिए दायर आवेदन पर सुनवाई हुई। पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती द्वारा जेल मैनुअल के नियमों का उल्लेख करते हुए संन्यासी वस्त्र और आध्यात्मिक पुस्तकों के लिए दायर आवेदन पर विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 अक्बटूर को होगी।

सुनवाई के दौरान अभियुक्त के वकील ने मौखिक रूप से अतिरिक्त बिस्तर उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया। वकील का कहना है कि अभियुक्त 65 वर्ष से अधिक आयु का है और बीमार है। इसके कारण उसकी ये मांग मानी जानी चाहिए।

आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबा चैतन्यानंद की काली करतूतें लगातार सामने आ रही हैं। अब कुछ कॉल रिकॉर्ड सामने आए हैं, जिनमें छात्राओं को किस तरह मजबूर किया जाता था। इसके बारे में पता चला है। बाबा की महिला साथी पीरियड्स के दौरान भी लड़कियों को बाबा के कमरे में जाने के लिए मजबूर करती थीं। एक छात्रा तो पैड की तस्वीर तक भेजने की बात कर रही है, लेकिन बाबा की महिला साथी ने उसे बहाना बताकर दबाव डालने की कोशिश की।

एक कॉल रिकॉर्डिंग में कथित तौर पर आरोपी श्वेता शर्मा की आवाज सुनाई दे रही है। इस कॉल रिकॉर्डिंग में श्वेता ने कहा कि जब तुम दोनों ऑफिस से निकलना, तो मैं होटल का नाम भेज दूंगी। स्वामीजी आए हैं, तुम्हें उनसे मिलने जाना है। रूम बुक किया है तुम्हारे लिए, रात में वहीं रहना। इस पर छात्रा ने कहा, 'मैं पीरियड्स में हूं', तो श्वेता ने उसे डांटते हुए कहा, 'ये सब बेकार के बहाने हैं। तुम डर रही हो कि स्वामीजी डांटेंगे और तुम्हारे मार्क्स काटेंगे।' इस पर छात्रा ने कहा, 'मैम मैं झूठ क्यों बोलूंगी? अगर आपको लग रहा है, तो मैं पैड की फोटो भेज दूंगी।'

इस कॉल रिकॉर्डिंग से ये स्पष्ट होता है कि संस्थान की छात्राओं को किस तरह से मानसिक दबाव और धमकियां देकर फंसाया जाता है।

Tags:    

Similar News