Delhi-NCR Bulldozer Action: दिल्ली से लेकर नोएडा तक..., इन जगहों पर चला बुलडोजर, हटाए गए अवैध मकान

Delhi-Greater Noida Bulldozer Action: दिल्ली के वजीरपुर में रेलवे लाइन के पास बनी अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर कार्रवाई करके ध्वस्त कर दिया गया। इससे पहले दिल्ली के मद्रासी कैंप में बुलडोजर चलाया गया था।

Updated On 2025-06-03 15:16:00 IST

ग्रेटर नोएडा में बुलडोजर कार्रवाई

Bulldozer Action: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई की गई। दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे लाइन के पास बनी अवैध झुग्गियों को ध्वस्त किया गया। सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेलवे की ओर से 180 से ज्यादा कच्चे और पक्के मकानों को गिराया गया।

इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किए गए थे, जिससे भीड़ के विरोध को रोका जा सके। इस कार्रवाई की वजह बताते हुए दिल्ली रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन अवैध अवैध झुग्गियों के कारण आदर्श नगर का सिग्नल की विजिविलिटी बाधित हो रही थी। इसके चलते रेलवे को परेशानी हो रही थी।

मद्रासी कैंप भी किया गया था ध्वस्त

बता दें कि बीते 1 जून को दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप में बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। मद्रासी कैंप में 300 से ज्यादा झुग्गियों को हटाया गया, जिसके चलते सैकड़ों लोग बेघर हो गए। इन झुग्गियों की वजह से बारापुला नाले की सफाई में बाधा हो रही थी। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया था।

इसको लेकर दिल्ली में सियासत भी गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। AAP का कहना है कि बीजेपी के नेता चुनाव के समय इन झुग्गियों में रहने के लिए आते थे और अब उन्हीं झुग्गियों को ध्वस्त कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा में भी चला बुलडोजर

वहीं, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 में भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। पतवाड़ी गांव में ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर 10 प्लॉट खाली कराए। टीम ने जमीन खाली कराकर 10 आवंटियों को प्लॉट दिला दिया। अथॉरिटी की ओर से इन 10 आवंटियों को सेक्टर-2 में जमीन अलॉट किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण की वजह से उन्हें कब्जा नहीं मिल पाया।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने करीब 10 हजार स्क्वायर मीटर की जमीन मुक्त कराई है, जिसकी पूरी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है। इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों को भी राहत मिली है।

Tags:    

Similar News