Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 2 बड़े स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बस से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।
दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।
Bomb Threat in Delhi Schools: दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को आज (सोमवार को) बम से उड़ाने की धमकी मिली। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस इस मामले में स्कूल प्रशासन से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
इन दो स्कूलों को मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक, चाणक्यपुरी के नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका स्थित CRPF पब्लिक स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों स्कूल परिसरों में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात कर दिए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है, लेकिन पुलिस को अब तक कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पहले भी दो स्कूलों और सेंट स्टीफंस कॉलेज को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। नोएडा के शिव नादर स्कूल और दिल्ली के एल्कॉन स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं थी। उस दौरान पुलिस जांच में सामने आया था कि धमकी की सूचना फेक थी।
पुलिस जांच में जुटी
बम की धमकी वाले ई-मेल से दोनों स्कूलों के स्टाफ में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खाली करा लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक कई बार स्कूल के स्टूडेंट्स भी मजाक-मजाक में इस तरह के ईमेल कर देते हैं, फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।