Delhi Polluion: 'AAP ने दिल्ली की हवा को जहरीला बनाया, हम तो..., जानें प्रदूषण को लेकर क्या बोले मंत्री

Delhi Polluion: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही राजनीति भी अपने चरम पर है। वहीं अब मंत्री मनजिंदर सिरसा ने प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

Updated On 2025-11-10 18:09:00 IST

दिल्ली में प्रदूषण

Delhi Polluion: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। एक तरफ दिल्ली की हवा की क्वालिटी बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली की राजनीति भी चरम पर है। एक तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और इसकी जिम्मेदार बीजेपी सरकार है। साथ ही वे प्रदूषण का डेटा छुपाने का भी आरोप लगा रहे हैं। वहीं दिल्ली की बीजेपी सरकार की तरफ से लगातार ये कहा जा रहा है कि डेटा से छेड़छाड़ वाला आरोप गलत है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि प्रदूषण पुरानी सरकार यानी आम आदमी पार्टी के कारण बढ़ा है।

इंडिया गेट पर प्रदर्शन

दरअसल, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। रविवार शाम कई लोगों ने प्रदूषण के कारण दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने सरकार से मांग की कि दिल्ली के वायु प्रदूषण को ठीक करें। इसके लिए कोई रणनीति बनाएं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में ले लिया और प्रदर्शन खत्म हो गया। इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के लोग करा रहे थे।

'AAP करा रही प्रदर्शन का आयोजन'

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रही है। ये वही लोग हैं, जो दिल्ली को 10 साल का प्रदूषण देकर गए हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ये प्रदूषण किसने दिया? क्या ये प्रदूषण अपने आप हुआ है? आपने 10 सालों में सब बर्बाद कर दिया?

'सालों की बीमारी, कुछ महीनों में ठीक नहीं हो सकती'

मंत्री ने कहा, 'पिछले साल एक्यूआई 500-1000 था। हर साल एक्यूआई बढ़ता रहा। रेखा गुप्ता की सरकार आने के बाद हम महीने दर महीने चीजों को साफ करने में सफल रहे हैं। कूड़े के ढेर हटा रहे हैं। सभी ऊंची इमारतों पर एंटी स्मॉग गन लगा रहे हैं। इलेक्ट्रिक बसें ला रहे हैं। 10 साल की बीमारी 6-7 महीनों में ठीक नहीं हो सकती। हम दिल्ली की हवा में आप द्वारा छोड़े गए जहर को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News