Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में अमेरिकी रैपर एकॉन का लाइव कॉन्सर्ट, इन रास्तों पर लगेगा भारी जाम
Delhi Traffic Advisory: शनिवार को दिल्ली में अमेरिकी रैपर एकॉन का कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। देखें रूट..
दिल्ली में अमेरिकी रैपर एकॉन का लाइव कॉन्सर्ट को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में शनिवार को अमेरिकी रैपर 'एकॉन' का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट होगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इस कॉन्सर्ट दिल्ली-एनसीआर के बहुत से लोग शामिल होंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इसमें लगभग 10 हजार लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा आयोजन स्थल के आसपास की कुछ सड़कों पर प्रतिबंध भी लगाया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, अमेरिकी रैपर का 'एकॉन इंडिया टूर-2025' कॉन्सर्ट शनिवार को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। ऐसे में स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा।
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक जेएलएन स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इस दौरान जेएलएन स्टेडियम की रेड लाइट से लेकर पूरे बी.पी. तक भारी परिवहन वाहनों (एचटीवी) की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी कॉन्सर्ट के दौरान बी.पी. मार्ग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड और जेएलएन स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कों से बचकर निकलें। इन सड़कों पर ज्यादा भीड़भाड़ लगने की संभावना है। हालांकि इमरजेंसी वाहनों जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और दिल्ली पुलिस को प्रतिबंधित सड़कों पर आने-जाने की अनुमति होगी।
स्टेडियम में एंट्री और पार्किंग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि कॉन्सर्ट में आने वाले दर्शकों की स्टेडियमें में एंट्री सिर्फ गेट नंबर 13 और 14 से होगी। वहीं, पार्किंग गेट नंबर 7 से 9 और स्कोप कॉन्प्लेक्स एमसीडी पार्किंग पर उपलब्ध होगी। इस पार्किंग को आयोजकों द्वारा बुक किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की भीड़भाड़ और संभावित देरी से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करें और समय से पहले यात्रा की योजना बनाएं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।