Gurugram Crime: गेस्ट हाउस में एयर इंडिया क्रू मेंबर से लूट, जान से मारने की धमकी दी, फिर सामान लेकर हुए फरार

Gurugram Crime: गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में एयर इंडिया की ट्रेनी महिला क्रू मेंबर्स के साथ लूट की घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-10-18 14:56:00 IST

एयर इंडिया क्रू सदस्यों के साथ डकैती।

Gurugram Crime: गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में एयर इंडिया की ट्रेनी महिला क्रू मेंबर्स से लूटपाट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने उन्हें शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। महिला क्रू मेंबर ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं गेस्ट हाउस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

इस बारे में गुरुग्राम पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई कि शुक्रवार सुबह सेक्टर-42 स्थित एक गेस्ट हाउस में एयर इंडिया की ट्रेनी महिला क्रू मेंबर ठहरी थीं। इस दौरान कुछ लुटेरों ने वहां धावा बोल दिया। लुटेरे कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनका सारा सामान लेकर मौके से फरार हो गए।

महिला ट्रेनी ने इस मामले में सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

इस मामले में कथित रूप से एक वीडियो भी शेयर हुआ है। तरुण शुक्ला नाम के एक 'एक्स' यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए उसे घटना के बाद का वीडियो बताया। वीडियो में सामान बिखरा हुआ दिख रहा था।

यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'गुड़गांव में एयर इंडिया की महिला क्रू मेंबर के साथ खौफनाक घटना। सेक्टर 42 स्थित एयरलाइन के गेस्ट हाउस में रात लगभग दो बजे लुटेरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान लुटेरों ने धमकी दी कि अगर चिल्लाओगी, तो जान से मार देंगे। उनके आदमी गेट के बाहर भी खड़े थे। क्रू मेंबर्स वहीं खड़ी रहीं और लुटेरे उनका सारा सामान लूट लेकर फरार हो गए।'

इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि ट्रेनी महिला क्रू मेंबर्स गुरुग्राम के सेक्टर 42 स्थित विंटेज गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थीं। इसी दौरान रात लगभग 2 बजे कथित तौर पर अज्ञात लुटेरे ट्रेनी क्रू मेंबर्स के कमरे में घुसे और उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर सारा सामान लूट लिया और वहां से फरार हो गए। गेस्ट हाउस के मालिक रोहित सैनी ने इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई।

Tags:    

Similar News