Delhi Politics: सेंसर के पास पानी छिड़क रही सरकार, AQI डाटा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा रही 'आप'
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के एक्यूआई डेटा के साथ हेरफेर कर रही है।
आप ने एक्यूआई डेटा सेंसर से छेड़छाड़ के लिए भाजपा पर निशाना साधा।
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर प्रदूषण के डेटा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली सरकार ISBT आनंद विहार के पास स्थित पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन के चारों तरफ पानी का छिड़काव करा रही है। बीजेपी सरकार डाटा के साथ छेड़छाड़ कर रही है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इससे पहले दीपावाली वाली रात सरकार द्वारा प्रदूषण के डाटा को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया था।
आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अक्ष्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। वीडियो में कहा गया है, 'हम लोग इस वक्त ISBT आनंद विहार के पास हैं। ये एमसीडी के ट्रक लगातार दिन-रात यहां गोल-गोल घूम रहे हैं। ये ट्रक यहां लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'आपने दुनिया में ऐसा कहीं नहीं देखा होगा। करीब 30 मीटर के एरिया में ट्रक पानी का गोल-गोल घूमकर छिड़काव कर रहे हैं। सवाल ये है कि यहां इन ट्रकों की परिक्रमा क्यों हो रही है?
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, 'इन ट्रकों की मदद से पलूशन का डेटा कम किया जा रहा है। ये लोग कितने बड़े चचोर हैं, कितने बड़े डाकू हैं। ये लोग झूठ बोलकर देश-दुनिया को बता रहे हैं कि हमने प्रदूषण कम कर दिया। इस तरह मॉनीटरिंग स्टेशन के डाटा को मैन्युपुलेट किया जा रहा है।'
हालांकि पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इन दावों को बेवकूफी भरा और राजनीति से प्रेरित बताया है। मंत्री ने कहा कि वे (आम आदमी पार्टी के नेता) सबसे बड़े झूठे हैं। MCD मेयर राजा इकबाल सिंह ने भी आम आदमी पार्टी के नेता के इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वॉटर स्प्रिंकलर हर जगह काम कर रहे हैं ये अब से नहीं बल्कि पिछले महीने से दिल्ली में घूम रहे हैं।