Saurabh Bhardwaj: 'एलजी को नौकरी जाने का डर', सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधते हुए पूछे ये 5 सवाल

Saurabh Bhardwaj: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना से सवाल किया कि वे अब सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे और वो प्रदूषण को लेकर क्या कर रहे हैं?

Updated On 2025-11-26 19:00:00 IST

आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज। 

Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। उन्होंने एलजी वी.के. सक्सेना से पांच सवाल भी पूछे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलजी साहब बहुत विद्वान आदमी हैं। पहले उन्हें उनको प्रदूषण से लेकर यमुना तक सारा ज्ञान था। सौरभ भारद्वाज ने एलजी से सड़क, प्रदूषण, यमुना को लेकर सवाल किए कि आखिर वो कहां गायब हो गए हैं?

पहले ढाई-ढाई सौ अफसरों के साथ सड़कों पर उतरते थे एलजी

सौरभ भारद्वाज ने एक इंटरव्यू देते हुए एलजी वीके सक्सेना को उनकी बातें याद दिलाते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'एलजी साहब बहुत विद्वान आदमी हैं। उनको प्रदूषण से लेकर यमुना तक सारा ज्ञान था। पिछले साल तक जब अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, तो ढाई-ढाई सौ अफसरों के साथ सड़कों पर उतरते थे। कैमरामैन को साथ लेकर जाते थे। टीवी पर बयानबाजी करते थे कि इस तरह से पलूशन ठीक होगा, ऐसे होगा। 74 फीसदी प्रदूषण दिल्ली का अपना प्रदूषण है, अगर नियत ठीक हो, तो इसे ठीक किया जा सकता है।'

साथ ही उन्होंने रेखा गुप्ता की बात करते हुए कहा कि क्या आज रेखा गुप्ता जी की नियत ठीक नहीं है? जिसके कारण प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा। इसके बाद उन्होंने एलजी वीके सक्सेना से 5 सवाल पूछे।

सौरभ भारद्वाज ने एलजी वीके सक्सेना से पूछे ये 5 सवाल

  1. उन्होंने पूछा कि क्या सीएम रेखा गुप्ता एलजी वीके सक्सेना से परामर्श नहीं कर रही हैं।
  2. एलजी साहब ऐसे चुप क्यों हैं, वो क्यों घबराए हुए हैं? क्या उनको अपनी नौकरी जाने का डर है?
  3. क्या आज ये लोकल गार्जियन (एलजी वीके सक्सेना) अपने राजभवन से निकल नहीं पा रहा है। क्या उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है?
  4. क्या एलजी को प्रेस रिलीज देने की इजाजत नहीं है?
  5. क्या उनके पीआर और मीडिया डिपार्टमेंट पर ताला लगा दिया गया है।
Tags:    

Similar News