Artificial Rain: दिल्ली में कृत्रिम बारिश न होने पर 'आप' बरसी, संजीव झा को उठाना पड़ा छाता
दिल्ली में कृत्रिम बारिश के तीन ट्रायल हो चुके हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता के पैसे लूटने का भी आरोप जड़ा है।
दिल्ली में कृत्रिम बारिश न होने पर संजीव झा और सौरभ भारद्वाज बीजेपी पर हमलावर।
दिल्ली में कृत्रिम बारिश के तीन ट्रायल होने के बाद भी बारिश नहीं हो पाई है। ऐसे में दिल्ली की भाजपा सरकार पर आम आदमी पार्टी बरस रही है। बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा खिली धूप में छाता लिए नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें लगा कि बारिश होने वाली है, लेकिन छाता लेकर आया तो पता चला कि छत साफ की जा रही है, जिसकी आवाज सुनकर ऐसा लगा कि बारिश शुरू हो चुकी है। यही नहीं, संजीव झा ने ही नहीं बल्कि आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर तंज कसा है। सबसे पहले बताते हैं कि संजीव झा ने क्या कहा?
आप विधायक संजीव झा ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे क्लाउड सीडिंग को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे थे। बताया गया कि 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। फिर शाम का अर्घ्य देने के दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिस कारण बीजेपी को लगा कि अगले दिन भी बारिश होगी। यही नहीं पहले कहा था कि बुराड़ी में ही बारिश होगी, फिर इसका दायरा बढ़ा दिया, यह सोचकर कि कहीं भी बारिश होगी तो क्रेडिट ले लेंगे। उन्होंने कहा कि कहीं भी बारिश नहीं हुई।
संजीव झा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों ने पहले ही स्पष्ट किया था कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश संभव नहीं है। यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। दिल्ली की सीएम बोल रही थी कि उन्होंने कृत्रिम बारिश को लेकर गहन मंथन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सभी बातों पर मंथन किया तो केंद्र की रिपोर्ट को नजरअंदाज क्यों कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार वायु प्रदूषण खत्म ही नहीं करना चाहती। अगर उनकी मंशा वायु प्रदूषण को कम करना होता तो पेड़ लगाती, एंटी स्मोक गन, स्पिंकलर और स्वीपिंग मशीन लगाती। लेकिन आज कहीं नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में यह कार्य अक्टूबर से शुरू हो जाते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास जनता के पैसों को लूटने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह लूट नहीं होने देंगे।
सौरभ भारद्वाज ने भी साधा निशाना
आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी कृत्रिम बारिश न होने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बारिश पर केंद्र सरकार ने दिसम्बर 2024 में CPCB, IMD, CAQM की वैज्ञानिक विशेषज्ञ राय संसद में साझा की और दिल्ली सरकार को भी भेजी थी। इसमें बताया गया कि सर्दियों में सर्दियों में दिल्ली में कृत्रिम वर्षा संभव नहीं है। कृत्रिम वर्षा के केमिकल के लोगों को बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने पूछा कि रेखा गुप्ता सरकार ने फिर Artificial Rain की सर्कस पर दिल्लीवालों का पैसा क्यों बर्बाद किया?
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।