Footwear Fair: दिल्ली में लग रहा 9वां अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला, 200 से ज्यादा कंपनियां लेंगी हिस्सा

Footwear Fair Delhi: दिल्ली के भारत मंडपम में अतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला लगने जा रहा है। इस मेले में 200 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करने वाली हैं। यहां 15000 भारतीयों और विदेशियों के शामिल होने की संभावना है।

Updated On 2025-08-05 18:50:00 IST
भारत मंडपम में फुटवियर मेला।

Footwear Fair Delhi: दिल्ली के भारत मंडपम में नौवां भारत अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला लगने जा रहा है। बुधवार 06 अगस्त 2025 से भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन (आइटीपीओ) के वार्षिक आयोजन भारत अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला (IIFF) की शुरुआत होने वाली है। बता दें कि ये नौवां फुटवियर मेला है, जो भारत मंडपम के हॉल नंबर पांच (भूतल) व हॉल नंबर छह में आयोजित किया जाएगा।

ये अंतरराष्ट्रीय मेला 6 अगस्त से 8 अगस्त के बीच लगेगा। ये एक बी-टू-बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) आयोजन है। इस मेले में फुटवियर, सिंथेटिक सामग्री, मशीनरी और फुटवियर घटक का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मेले में 200 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं। जापान और ताइवान इसके विदेशी भागीदार हैं। वहीं 15000 भारतीय और विदेशी व्यापारिक आगंतुक आने की संभावना है।

सोमवार को इस बारे में आइटीपीओ के ओएसडी कर्नल लेफ्टिनेंट हर्ष कंडोलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि कंफेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्री (CIFI) के सहयोग से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इंडियन फुटवियर कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट सहयोग कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, इस नौवें भारत अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला में हॉल नंबर पांच भूतल में रसायन, सामग्री और कंपोनेंट्स क्षेत्र शामिल हैं। हॉल नंबर 6 में फुटवियर और मशीनरी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी के अंदर सिंथेटिक सामग्री जैसे पीवीसी, फैब्रिल, सोल्स, चिपकाने वाले रसायन, चमड़े से बनी चीजें और एसेसरीज की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

दिल्ली में लग रहा 9वां अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला, 200 से ज्यादा कंपनियां लेंगी हिस्साबता दें कि दिल्ली के भारत मंडपम में व्यापार को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेले आयोजित किए जाते हैं। हाल ही में 10 से 12 जुलाई के बीच भारत टेक्सटाइल मेला लगा था। इस टेक्सटाइल मेले में चार प्रीमियम ट्रेड शो लगाए गए थे। इनमें यार्नेक्स, एफएंडए शो, अपैरल सोर्सिंग फेयर (एएसएफ) और होमटेक्स थे।

Tags:    

Similar News