युवा उद्यमी मयूर जैन का सम्मान: उपराष्ट्रपति और एमपी के सीएम, और केंद्रीय मंत्री ने मयूर के कामों को सराहा

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव निवासी युवा उद्यमी मयूर जैन का एमपी के नरसिंहपुर में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति, एमपी के सीएम और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद थे।

Updated On 2025-05-26 18:23:00 IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव निवासी युवा उद्यमी मयूर जैन का एमपी के नरसिंहपुर में सम्मान किया गया


राजनांदगांव। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में आयोजित एक भव्य राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा कृषि एवं प्रसंस्करण उद्योग में अभूतपूर्व योगदान के लिए गुरूदेव एग्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मयूर जैन को सम्मानित किया गया। समारोह में प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग, एमपीआईडीसी के एमडी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि, मयूर जैन ने मात्र 21 वर्ष की आयु में चार्टर्ड अकाउंटेंसी उत्तीर्ण कर व्यवसाय की शुरुआत की है। मध्य भारत की पहली शत-प्रतिशत निर्यात उन्मुख गैर-बासमती परब्वॉयल्ड राइस मिल की स्थापना कर किसान से लेकर विदेशी खरीदार तक की पूरी सप्लाई चेन को जोड़ने का कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान मयूर जैन ने मंच पर सभी अतिथियों से मुलाकात की, दस्तावेज सौंपे और सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र एवं सराहना प्राप्त की। मंच पर केंद्रीय मंत्री श्री पटेल द्वारा उनके प्रस्तावों की सराहना करते हुए कागजातों की समीक्षा भी की गई।

मयूर जैन जैसे युवा उद्यमी आत्मनिर्भर भारत के वास्तविक प्रतिनिधि : सीएम यादव
गौरतलब है कि, जल्द ही बालाघाट जिले के साले टेकरी में एक मेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना होने जा रही है, जो क्षेत्र में रोजगार व निर्यात दोनों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा, मयूर जैन जैसे युवा उद्यमी आत्मनिर्भर भारत के वास्तविक प्रतिनिधि हैं। इनके विचार, ऊर्जा और समर्पण से प्रदेश को वैश्विक कृषि मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी।

Tags:    

Similar News