ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: 6 सूत्रीय मांग को लेकर खड़गांव में निकाली रैली, तहसील मुख्यालय का किया घेराव
मोहला- मानपुर -अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम खड़गांव में 6 सूत्रीय मांग को लेकर हजारों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम खड़गांव में 6 सूत्रीय मांग को लेकर हजारों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। खड़गांव तहसील क्षेत्र के लगभग 20 ग्राम पंचायत के ग्रामीण, किसानों और जनप्रतिनिधियों ने संघर्ष समिति के रूप में तहसील मुख्यालय खड़गांव में बड़ी संख्या में रैली निकाली।
सर्वप्रथम संघर्ष समिति के अंतर्गत ग्रामीण, किसान, जवान खड़गांव में इकठ्ठा हुए जहां विधायक इंद्रशाह मंडावी, जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, कृषि सभापति सईदा खान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण, महिला-पुरुषों ने खड़गांव में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और कॉलेज खोलने जैसे छह मांगो को लेकर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार आशीष राज को ज्ञापन सौंपकर अपने मांगों के सम्बन्ध में चर्चा किया। सीसीबी बैंक और कॉलेज की है मुख्य मांग-ज्ञापन में शामिल हुए।
खड़गांव में कॉलेज खुल जाने से होगी सुविधा
ग्रामीणों के अनुसार, खड़गांव की जनसंख्या 5000 है जो राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर स्थित है। यहां की भौगोलिक स्थिति और व्यवसाय को देखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा अनिवार्य हो गया है। क्षेत्र में मानपुर में सीसीबी बैंक संचालित है जहां जाने के लिए दुरुस्त क्षेत्र के ग्रामीणों को 50 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता है जिससे समय बर्बाद होता है। किसान बेमतलब परेशान होते है ,जिससे आर्थिक क्षति भी पहुंचती है। इसी प्रकार कॉलेज के पढ़ाई के लिए युवाओं को खड़गांव से 25 किलोमीटर दूर मानपुर और 30 किलोमीटर दूर मोहला का रुख करना पड़ता है। इनके लिए खड़गांव में कॉलेज खुल जाने से सुविधा होगी। संघर्ष समिति ने सहकारी समिति खरदी में पर्याप्त खाद उपलब्धता, धान खरीदी केंद्र मुरारगुटा में भवन निर्माण, बिजली स्मार्ट मीटर बंद करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गांव में मेडिकल ऑफिसर पदस्थापना जैसे मांगो के लिए हुंकार भरी।
सहकारी केंद्रीय बैंक की नितांत आवश्यकता : मंडावी
कांग्रेस शासनकाल के अपेक्षा फिसड्डी है। भाजपा सरकार-खड़गांव में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने रैली को संबोधित किया। विधायक ने कहा कि, भाजपा सरकार के कार्यप्रणाली से क्षेत्र के जनता परेशान है। खड़गांव में नवीन महाविद्यालय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नितांत आवश्यकता है। जिसके लिए शुरू से पत्राचार किया जा रहा है परन्तु सरकार इस दिशा में थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे है।
सरकार नहीं दे रही है ध्यान
उन्होंने ने कहा कि, इस शासन में केवल शराब बेची जा रही है, और दुर्भाग्य है। हम खड़गांव में जहां नवीन कॉलेज की मांग कर रहे है वहीं सरकार यहां दारू भट्टी खोलने के लिए आमदा है। यहां जुआ सट्टा के धंधे चलाए जा रहे है। आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है। डाक्टर के अभाव में अस्पताल बीमार हालत में है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नया जिला बनाया। तीन तहसील दिए। नए धान खरीदी केंद्र, कन्या आश्रम, सड़क, बिजली, आत्मानंद स्कूल जैसे अनेकों कार्य कांग्रेस के शासन काल में किया गया है। 2 साल कोरोना विभीषिका के बावजूद भी कांग्रेस शासन में उल्लेखनीय कार्य हुए है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, कृषि सभापति सईदा खान, बालचंद कोरेटी, सुखु राम वट्टी, अब्दुल खलीक, मीणा मांझी, लता साव, संतु मंडावी, करण बोगा, मन्नू राणा, कविता राणा, तिलक तुमरेटी, ललित ठाकुर, गजराज धुर्वे, राजा राम धुर्वे, हरिशंकर मिश्रा, बाला राम मंडावी, बृजलाल दुग्गा, हीरा धुर्वे, सुगदी बोगा, चाणक्य मेरिया सहित कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और संघर्ष समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे।