कंप्यूटर दुकान में लगी भीषण आग: लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जलकर खाक

तिल्दा नेवरा के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने मनोरंजन कंप्यूटर दुकान में आग लग गई। लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-10 12:20:00 IST

लाखों का सामान जलकर खाक

दिलीप वर्मा - तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा से एक अग्निकांड की घटना सामने आई है। जनपद पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित मनोरंजन कंप्यूटर दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 3:30 बजे दुकान के संचालक को किसी के द्वारा फोन किया गया कि, दुकान में आग लगी है। जब दुकान संचालक आकर देखा तो अंदर आग जल रही थी। मौके पर फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। इस पूरे मामले की नेवरा थाना में सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे आग पर काबू पाया गया।

अज्ञात कारणों से लगी आग
अडानी पावर प्लांट सहित आसपास के कुछ अन्य प्लांट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए थे। आग दुकान के अंदर से लगी है और कैसे लगी है यह अभी इसका पता नहीं चल पाया है।आज गुरुवार को सुबह लगभग 5 बजे आग पर काबू पाया गया।

Tags:    

Similar News