राष्ट्रीय स्तर पर चमके सुकमा के 4 खिलाड़ी: कलेक्टर अमित कुमार ने दीं शुभकामनाएं, हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा

सुकमा जिले के चार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया है। कलेक्टर ने उन्हें इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं।

Updated On 2026-01-22 19:12:00 IST

विजेता खिलाड़ियों ने कलेक्टर अमित कुमार से मुलाकात की

लीलाधर राठी- सुकमा। जिले के होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सुकमा जिले का नाम रोशन किया है। स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने गुरुवार को कलेक्टर अमित कुमार से सौजन्य मुलाकात की।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार ने खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि, बेहतर प्रदर्शन ही बेहतर भविष्य की कुंजी है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि, जिले के इन बच्चों की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।


तीन खिलाड़ियों ने कबड्डी टीम को जिताया स्वर्ण पदक
जिले के चार होनहार खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। जनवरी में हरिद्वार में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुरतोण्डा सुकमा के कक्षा 7वीं के छात्र शुभम जामी, सौरभ मरावी और फिरोज ने छत्तीसगढ़ जोन की कबड्डी (14 वर्ष आयु वर्ग) टीम का प्रतिनिधित्व किया। फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ जोन की टीम ने देशभर के अन्य जोनों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक जीता।

बबली नेगी ने गोला-भाला फेंक में हासिल किया स्वर्ण पदक
इसी तरह, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल रोकेल, विकासखंड छिंदगढ़ की छात्रा बबली नेगी ने नई दिल्ली में आयोजित डीएवी राष्ट्रीय खेल–2025 में गोला एवं भाला फेंक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर वीरूपाक्ष पुराणिक जिला खेल अधिकारी, कमल कोसरिया सहायक जिला खेल अधिकारी, पीके दास प्राचार्य, डीएवी रोकेल, अनिरुद्ध प्रद्युमन मिश्रा प्राचार्य, डीएवी मुरतोण्डा,  प्रशिक्षक नंदकुमार साहू डीएवी रोकेल तथा राकेश साहू डीएवी मुरतोण्डा उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News

सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठे तहसीलदार: कलेक्टर के गार्ड पर बेटे से मारपीट का लगाया आरोप, FIR की मांग

कोचियों- बिचाैलियों के खिलाफ प्रशासन के कड़े तेवर: राजनांदगांव की सोसायटियों में खपत नहीं हो पाया 400 करोड़ का अवैध धान

छत्तीसगढ़ में होगी पांच हजार शिक्षकों की भर्ती: सीएम ने दिए फरवरी में ही प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

बीजापुर के सुदूर इलाकों में पहुंचा प्रशासन: कलेक्टर और CEO ने सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण कर लिया जायजा