सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठे तहसीलदार: कलेक्टर के गार्ड पर बेटे से मारपीट का लगाया आरोप, FIR की मांग

सारंगढ़ सिटी कोतवाली के सामने कोरबा में पदस्थ तहसीलदार बंदे राम भगत आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। तहसीलदार का आरोप है कि, कलेक्टर के गार्ड ने उनके बेटे से मारपीट की थी।

Updated On 2026-01-22 21:13:00 IST

धरने पर बैठे तहसीलदार 

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ सिटी कोतवाली के सामने कोरबा में पदस्थ तहसीलदार बंदे राम भगत आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। तहसीलदार का आरोप है कि, 20 जनवरी को उनके पुत्र राहुल भगत के साथ कलेक्टर के गार्ड ने गाली- गलौज और मारपीट की थी। FIR नहीं लिखने से लेकर नाराज होकर वे अनशन पर बैठ गए हैं।

इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार बंदे राम भगत ने बताया कि मारपीट से उनके पुत्र के कान का पर्दा फट गया है। फिर भी पुलिस कार्यवाही के नाम पर घुमा रही है। तहसीलदार के धरने पर बैठेने की खबर के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। ऐसे में अब देखना है कि, पुलिस FIR लिखती है कि, नहीं। खबर लिखे जाने तक वे धरने पर बैठे हैं। 

Tags:    

Similar News

कोचियों- बिचाैलियों के खिलाफ प्रशासन के कड़े तेवर: राजनांदगांव की सोसायटियों में खपत नहीं हो पाया 400 करोड़ का अवैध धान

छत्तीसगढ़ में होगी पांच हजार शिक्षकों की भर्ती: सीएम ने दिए फरवरी में ही प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

राष्ट्रीय स्तर पर चमके सुकमा के 4 खिलाड़ी: कलेक्टर अमित कुमार ने दीं शुभकामनाएं, हरसंभव सहयोग का दिया भरोसा

बीजापुर के सुदूर इलाकों में पहुंचा प्रशासन: कलेक्टर और CEO ने सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण कर लिया जायजा