पकड़े गए बैटरी चोर: नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

तिल्दा-नेवरा में बैटरी चोरी करने वाले युवक और उसके नाबालिग साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप वाहन से दो बैटरियां बरामद, अन्य आरोपी फरार हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-28 10:33:00 IST

 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिलीप वर्मा - तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में एक युवक और उसके नाबालिग साथी को धर दबोचा है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब चोर पिकअप वाहन में चोरी की बैटरी लेकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें पकड़ लिया गया। वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस ने मुखबिर तैनात कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मयंक यदु ने नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, बिलाडी से केसदा जाने वाले मार्ग पर स्थित उसके यदु ट्रेडर्स कार्यालय से एक डायनेक्स कंपनी की बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। जांच में पाया गया कि, चोर कार्यालय की बाउंड्री वॉल पर सीढ़ी लगाकर भीतर घुसे थे।

दो आरोपी गिरफ्तार
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सासाहोली अंडरब्रिज के नीचे संदेहास्पद हालत में खड़े पिकअप वाहन (क्रमांक CG 25 B 0125) को रोका, लेकिन पुलिस को देखकर वाहन चालक घबरा गया और भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने दो आरोपी - साहिल वानी (पिता रविशंकर वानी, उम्र 19 वर्ष, ग्राम रिसदा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर) और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ लिया गया है।

अन्य फरार आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
गाड़ी की तलाशी में दो बैटरी बरामद की गईं, जिनमें से एक बैटरी यदु ट्रेडर्स से तथा दूसरी ओटगन के पास खड़ी एक ट्रक से चोरी की गई थी। दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News