साय मंत्रिमंडल का विस्तार: गजेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल ने ली मंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ साय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए राजभवन में अधिकारियों और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
राज्यपाल रमेन डेका के समक्ष जेन्द्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल ने ली मंत्री पद की शपथ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद आख़िरकार बुधवार को साय कैबिनेट का विस्तार हो गया। इस दौरान मंत्रिमंडल में तीन विधायक गुरु खुशवंत साहेब, गजेन्द्र यादव और राजेश अग्रवाल शामिल हो गए हैं। इस प्रकार से अब छत्तीसगढ़ में भी 14 मंत्रियों की टीम बन गई है। भाजपा ने तीन विधायकों को मंत्री बनाकर जातिगत संतुलन को साधने का काम किया है।
युवा और नए चेहरों को मिला अवसर - विजय शर्मा
मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। शर्मा ने कहा- नए मंत्री हैं नया चेहरा है जोश और उमंग के साथ कार्य करेंगे। राज्य के सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर भाजपा ने यह निर्णय लिया है। निश्चित रूप से सभी क्षेत्र का विकास होगा। यह एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। शर्मा ने आगे कहा- भाजपा में युवाओं और नए चेहरों के लिए बहुत अवसर हैं।
मिलकर करेंगे राज्य का विकास
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गजेन्द्र यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हम बेहतर कार्य करेंगे। दुर्ग संभाग के साथ ही पुरे राज्य के विकास को लेकर काम करेंगे। वहीं मंत्री खुशवंत साहेब ने कहा- मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मेरे शुभचिंतकों को आभार व्यक्त करते हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।
छत्तीसगढ़ राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में गुरु खुशवंत साहेब, गजेन्द्र यादव और राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली है।
गुरु खुशवंत साहेब ने परिजनों का लिया आशीर्वाद
आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्री पद की शपथ लेने से पहले अपने पिता और परिजनों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। मंत्री पद के लिए नाम सामने आने से पहले की गुरु खुशवंत साहेब के समर्थकों और परिजनों में ख़ुशी का माहौल है।