स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: ट्रांसफार्मर को ऊपर चढ़ाने के लिए बच्चों से खिंचवाई गई रस्सी, देखिए VIDEO
तखतपुर के हाई स्कूल में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई। एक माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कर्मचारी की बजाय बच्चों से रस्सी खिंचवाई गई।
बच्चों से ट्रांसफार्मर खिंचवाते हुए कर्मचारी
पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर ब्लॉक से चनाडोंगरी गांव के हाई स्कूल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक माह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मजदूर बुलाने की बजाय स्कूल के बच्चों से रस्सी खिंचवाकर ट्रांसफार्मर लगवाया। बताया जा रहा है कि, ट्रांसफार्मर स्कूल परिसर के पीछे लगाया जा रहा था और उसी वक्त लंच टाइम में बच्चे खेल रहे थे। कर्मचारियों ने उन्हें बुलाकर रस्सी खिंचवाने का काम करवा दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि, यह बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। वहीं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य राम केसवानी का कहना है कि, घटना के समय वे स्कूल प्राचार्यों की बैठक में थे और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।
कर्मचारियों को जारी होगा नोटिस
गांव में पानी की समस्या दूर करने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था, क्योंकि पुराने के खराब होने से स्कूल और आसपास के घरों में पानी आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। इस मामले में शिक्षा विभाग और बिजली विभाग दोनों से जवाब तलब किया जाएगा और संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा। बिजली के कर्मचारी कम पड़ने पर स्कूली बच्चों को ही ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य में लगा दिया गया। हैरानी की बात है कि, सैकड़ों टन वजनी ट्रांसफार्मर गिर जाए तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। पर इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा। बस स्कूली बच्चों को ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य में लगा दिया गया।
कर्मचारियों ने बच्चों को ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बुलवाया
इस बारे में हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, एक माह से स्कूल में लाइट है ही नहीं बहुत मेहनत से यह ट्रांसफार्मर आया है। प्रभारी प्राचार्य आर कश्यप कि, बच्चे लघु शंका के लिए निकले हुए थे। ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कर्मचारी बिजली विभाग से आए हुए थे, उन्होंने ही बच्चों को बुला लिया होगा। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे से जब इस घटना के बारे में चर्चा किया गया तो उन्होंने जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं
आए दिन स्कूलों में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पर चना डोंगरी के हाई स्कूल में ऐसी घटनाओं का होना गंभीर विषय को जन्म दे रहा है। यहां के प्रभारी प्राचार्य के लिए बिजली का ट्रांसफार्मर बच्चों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। बहर हाल अब देखने वाली बात होगी कि, दोषियों पर क्या कार्यवाही होती है या इसे भी जांच वाली फाइलों में हमेशा के लिए दफन कर दिया जाएगा।