बिजली गिरने से युवक की मौत: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे था खड़ा, घर में पसरा मातम

सरगुजा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय युवक दीपक प्रधान की दर्दनाक मौत हो गई। बरगद के पेड़ के नीचे बारिश से बचने गया था।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-04 15:13:00 IST

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत 

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से बतौली ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से बरगद के पेड़ नीचे सरण लिए युवक की मौके पर मौत हो गई। जिससे परिजन सहित गांव में शोक का माहौल है ।

जानकारी के अनुसार, अभी बतौली क्षेत्र में लगातार बारिश होने के साथ ही बिजली गरज - चमक रही है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट से कोलता पारा मंगारी निवाशी 18 वर्षीय दीपक प्रधान पिता परशु प्रधान की मौत हो गई। जिससे परिवार सदमे में है। घटना के संबंध में बताया गया कि, युवक अपने घर के पीछे घास लेने गया हुआ था। तेज बारिश होने पर बरगद पेड़ के नीचे भीगने से बचने सहारा लिया था। आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।

परिजनों को प्रदान की जाएगी सहायता राशि
परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। जिससे पूरा गांव युवक की आकस्मिक मौत से सदमे में है। इस संबंध में बतौली तहसीलदार तारा सिदार ने कहा कि, युवक के परिजन को सहायता राशि उपलब्ध कराया जाएगा।

बिजली ने ली 3 जानें, कई मवेशियों की भी मौत
वहीं कुछ हफ़्तों पहले बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। तीन अलग-अलग गांवों में बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आने से चार मवेशीयो की भी मौत हो गई। वाड्रफनगर विकासखंड के मझौली, जोगियानी, सुलसूली गांव में बिजली गिरी। जिसमें एक ही घर के पिता पुत्र समेत एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News