मैनी नदी में चार लोग बहे: दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, दो जोड़ी बैल भी आए बाढ़ की चपेट में
छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में लगभग सप्ताहभर से मानसूनी बारिश हो रही है। यहां कई नदियां भी उफन रही हैं। इन्हीं में से मैनी नदी में चार लोग बह गए हैं।
SDRF की टीम सर्चिंग करते हुए
अनिल उनाध्याय- सीतापुर। जंगल से खुखड़ी ( जंगली मशरूम ) बीनकर घर वापस आ रहे मासूम बेटे एवं माँ समेत चार लोगों को नदी में आई बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया। बाढ़ की चपेट में आने के बाद चारों संभल पाते इससे पहले पानी का तेज बहाव चारों को अपने साथ बहा ले गया। बाढ़ की चपेट में आने के बाद लापता चारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस घटना के बाद प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। जहाँ नदी में बाढ़ की हालत देख बिना रेस्क्यू ऑपरेशन किये ही टीम वापस लौट आई। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर लापता चारों को नदी के बहाव की दिशा में जाकर तलाशने की पूरी कोशिश की, पर सफल नही हुए। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढोढागाँव निवासी बिनावती पति सुरेश अपने 3 वर्षीय मासूम पुत्र एरियस एवं सोमारी पति कष्टु अपनी 6 वर्षीय पोती अनिका आ अजित के साथ गांव से लगे जंगल मे खुखड़ी बीनने गई हुई थीं। जंगल मे खुखड़ी बीनने के बाद शाम 5 बजे के आसपास सभी एक साथ घर वापस आ रहे थे। घर वापसी के दौरान जंगल और गांव के बीच पड़ने वाली मैनी नदी को जब चारों पार कर रहे थे, तभी मैनी नदी में अचानक बाढ़ आ गई और चारो उसकी चपेट में आ गए।
दो जोड़ी बैल भी बाढ़ की चपेट में आए
इन चारों के साथ नदी पार कर रहे दो जोड़ी बैल भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गए। इस घटना के बाद नदी के दूसरे छोर पर खड़े लोगों ने बाढ़ की चपेट में आने वालों के परिजन समेत गांववालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पीड़ित परिजनों समेत गांववालो की भीड़ इकट्ठा हो गई। तब तक काफी शाम हो चुकी थी और नदी का बहाव काफी तेज था। जिसकी वजह से नदी में लापता चारों को तलाशने की लोगों में हिम्मत नहीं हुई। फिर भी पीड़ित परिजनों समेत ग्रामीण नदी के बहाव वाली दिशा में काफी दूर तक जाकर चारों को तलाशने की काफी कोशिश की पर उनका कोई सुराग नही लगा।
दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला
दूसरे दिन भी गांव वालो ने परिजनों संग मिलकर चारो को काफी तलाशा पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इस घटना के बाद प्रशासन पुलिस समेत एसडीआरएफ की संयुक्त टीम भी मौके पर पहुँची। उन्होंने भी अपने स्तर पर नदी के किनारे किनारे काफी दूर तक चारो को तलाशने की कोशिश की पर कामयाब नहीं हुए। बाढ़ की वजह से नदी का विकराल रूप देख वहाँ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना संभव नहीं था। इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये बिना ही प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वापस लौट आई।
लगातार बारिश की वजह से मैनी नदी में आई बाढ़
विगत तीन चार दिनों से हो रहे लगातार बारिश की वजह से मैनी नदी में बाढ़ आ गया। दरअसल जिस दौरान चारो लोग नदी पार करके जंगल मे खुखड़ी बीनने गए थे। उस दौरान नदी में पानी का बहाव बहुत कम था। घर वापसी के दौरान जब चारो नदी पार कर रहे थे तब अचानक नदी में बाढ़ आ गया और चारो उसकी चपेट में आकर बह गए। पहाड़ी नदी होने के कारण थोड़ा तेज बहाव भी काफी खतरनाक साबित होता है।इस घटना को 12 घँटे से ज्यादा हो गए फिर भी लापता चारो का कोई अता पता नही चल सका है।