बतौली में दो हाथियों ने मचाया उत्पात: ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
बतौली में लुण्ड्रा के नकना जंगल में दो हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में है। इस मामले में वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
बतौली में हाथियों ने मचाया उत्पात
आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। सरगुजा के बतौली के नकना जंगल में दो हाथियों के आने से ग्रामीणजन दहशत में है। फिलहाल जोबलापारा जंगल में दो हाथी ठहरे हुए है। जिसके चलते इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, बतौली क्षेत्र में हाथियों का विचरण लगातार जारी है। जो कभी बतौली सीमा क्षेत्र तो कभी बतौली से सटे जशपुर के सीमा क्षेत्रों में विचरण करते रहते हैं। बताया जा रहा है कि, बतौली के दुरस्त ग्राम पंचायत नकना के जोबला पारा जंगल में डटा हुआ है। हाथी जशपुर क्षेत्र से आया है। जहां वन विभाग मुस्तैद होकर ग्रामीण जनों को रात को बाहर न निकलने की समझाईश दे रहा है।
वन अमला भी जागकर कर रहा निगरानी
वन विभाग के कर्मचारियों के लिए भी यह दोहरी चुनौती बन गई है, एक तरफ हाथियों के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। दूसरी तरफ ग्रामीणों की सुरक्षा बनाए रखना भी आवश्यक है। विभाग रातभर ग्रामीणों के साथ जागकर जान-माल की रक्षा में जुटा है।