राजवाड़े परिवार पर दोहरा वज्राघात: सांप ने ली दो बेटों की जान, हास्पिटल गए तो चोरों ने लगा दिया दस लाख का चूना

कोरिया जिले में एक ही दिन में परिवार की जिंदगी इधर से उधर हो गई। जब दो बच्चों को खोने के बाद घर में 10 लाख रुपयों की उसी रात चोरी हो गई।

Updated On 2025-06-01 18:13:00 IST

इन दो बच्चों की हुई थी मौत 

कोरिया। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पटना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदिया बांध पारा में एक ही रात ने एक परिवार की पूरी जिंदगी बदल दी। जिस रात मां-बाप ने अपने दो मासूम बेटों को सर्पदंश की त्रासदी में खो दिया, उसी रात अज्ञात चोरों ने उनके सूने घर में घुसकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। जहां एक ओर संतान विछोह का असहनीय दर्द था। वहीं दूसरी ओर विश्वास तोड़ने वाली चोरी ने परिवार की बची-कुची हिम्मत भी तोड़ दी। यह घटना केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक संवेदना और सुरक्षा व्यवस्था पर भी एक गहरा सवाल छोड़ जाती है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना क्षेत्र ग्राम छिंदिया बांध पारा निवासी प्रताप राजवाड़े का 13 वर्षीय पुत्र सूर्यभान राजवाड़े और छोटा बेटा मानव राजवाड़े दोनों 29 मई की रात अपनी मां भाग्यश्री के साथ खाना पीना खाकर सो रहे थे। देर रात दोनों बेटे उठे और पेट कमर में दर्द के साथ-साथ सांस लेने में परेशानी की बात कही। कुछ ही देर में दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा। तत्काल निजी वाहन से दोनों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे जहां मानव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

अज्ञात चोरों ने साफ़ किए 10 लाख रूपये
गंभीर स्थिति में सूर्यभान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया था। यहां लाते ही चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। स्थिति यह थी कि पिता अपने छोटे पुत्र के शव के साथ बैकुंठपुर अस्पताल में था वही दूसरे पुत्र की मौत होने पर सदमे में गई मां को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करना पड़ा। विडंबना देखिए, जिस परिवार के दोनों ही पुत्र की मौत से परिवार पूरी तरह से टूट चुका था उसी रात को उनके घर में चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए सेंध लगा दी। घर के अंदर लगभग 10 लाख के नगदी सहित गहने जेवर की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली।

दो अनमोल रतन खोने के बाद एक और दुःख
दोनों पुत्रों को खोकर जब पूरी तरह से टूट चुका परिवार अपने घर पहुंचा तो घर के अंदर की स्थिति देखकर उनकी बची कुची हिम्मत भी टूट गई। उक्त परिवार के साथ घटित दर्दनाक घटना के बाद चोरी की घटना को लेकर आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए। सभी मिलकर संबंधित थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम भी गठित कर दी है।

Tags:    

Similar News