बलौदाबाजार पुलिस में बड़ा फेरबदल: एसपी ने जारी किया तबादला आदेश, दर्जनभर से ज्यादा थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
बलौदाबाजार एसपी ने जिले में दर्जनभर से ज्यादा थानेदारों के तबादले कर दिए हैं। इन सभी को तुरंत नई जगहों पर ज्वाइन करने का आदेश है।
By : चंद्रकांत शुक्ला
Updated On 2026-01-02 19:42:00 IST
पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलौदाबाजार
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार–भाटापारा जिले में नए साल की शुरुआत के साथ ही पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा जारी आदेश के तहत जिले के विभिन्न थाना, चौकी एवं इकाइयों में पदस्थ अधिकारियों के प्रभार क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार स्थानांतरित किए गए अधिकारियों की सूची इस प्रकार है—
- निरीक्षक रितेश मिश्रा बने प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार
- निरीक्षक धीरेन्द्रनाथ दुबे को मिली थाना हथबंद की कमान
- निरीक्षक लखेश केंवट बने प्रभारी थाना सिमगा
- निरीक्षक अमित पाटले को सौंपी गई थाना भाटापारा शहर की जिम्मेदारी
- निरीक्षक हेमंत पटेल बने प्रभारी थाना ग्रामीण भाटापारा
- निरीक्षक शशांक सिंह को मिला थाना सुहेला
- निरीक्षक परिवेश तिवारी बने प्रभारी थाना पलारी
- निरीक्षक प्रमोद सिंह को दी गई थाना लवन की कमान
- निरीक्षक अजय झा बने प्रभारी थाना कसडोल
- निरीक्षक प्रवीण मिंज थाना गिधौरी
तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के आदेश
पुलिस विभाग का मानना है कि, इस व्यापक फेरबदल से जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया जाएगा। आदेश के तहत सभी अधिकारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।