धर्मजयगढ़ SDM कार्यालय में ACB का छापा: 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू, आगे की जांच जारी
रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ SDM कार्यालय में ACB की बड़ी कार्रवाई। बाबू अनिल कुमार चेलक को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी बाबू अनिल कुमार
अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू अनिल कुमार चेलक को बिलासपुर ACB टीम ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक ग्रामीण की जमीन से जुड़ी शिकायत को नस्तीबद्ध (रफा-दफा) करने के बदले 2 लाख रुपये की मांग करने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार, सौदे की पहली किस्त के रूप में जैसे ही आरोपी ने 1 लाख रुपये लिए, पहले से घात लगाए ACB अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने रकम को अपने आवास के पीछे फेंकने की कोशिश की, लेकिन सतर्क ACB टीम ने तुरंत पैसे बरामद कर लिए।
ACB के DSP अजितेश सिंह की टीम ने की कार्रवाई
ACB ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व ACB DSP अजितेश सिंह की टीम ने किया। नए साल के पहले ही दिन हुई इस ट्रैप कार्रवाई ने सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बड़ा संदेश दिया है।