अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बदली शहर की सूरत

सूरजपुर जिले में नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला है।

Updated On 2025-06-01 15:54:00 IST

अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर 

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बीचोंबीच स्थित सुभाष चौक में रविवार एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली। नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दुकानों पर बुलडोजर चलवाया गया।

कार्रवाई की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, सुबह से ही प्रशासन एक दर्जन बुलडोजरों के साथ मौके पर मौजूद रहा। सड़क के मध्य से दोनों ओर 25 फीट के दायरे में आने वाली अवैध दुकानों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

कठोर कार्रवाई से मचा हड़कंप
इस कार्रवाई को लेकर एसडीएम शिवानी जायसवाल ने बताया कि, सुभाष चौक से लेकर नगर पालिका की सीमा तक अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत ज़्यादातर अवैध रूप से बनी दुकानें आती हैं। प्रशासन की इस कठोर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन साथ ही नागरिकों में सड़क पर हो रही अनियंत्रित भीड़भाड़ और अव्यवस्था के प्रति राहत की भी भावना देखी गई।

Tags:    

Similar News