दो मासूमों की मौत: एक की मछली पकड़ते वक्त नदी में डूबने से, दूसरे की कुएं में गिरने से

कवर्धा जिले में 8 साल के मासूम की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं सूरजपुर जिले में निर्माणधीन कुएं में गिरने से एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-17 17:18:00 IST

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा और सूरजपुर जिले से दिल दहला देने वाली दो घटना सामने आई है। जहां एक 8 साल के मासूम बच्चे की मछली पकड़ने के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर निर्माणधीन कुएं में गिरने से एक 6 साल मासूम की मौत हो गई।

निर्माणधीन कुएं में डूबने से बच्ची की मौत
वहीं सूरजपुर से भी एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां निर्माणाधीन कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बता दें, बीते शाम से मृत बच्ची घर से गायब थी। यह पूरा मामला जरही बस्ती का है। मृत बच्ची के परिजनों ने मंगलवार को निर्माणाधीन कुएं में बच्ची के शव को देखा। बीते शाम बच्ची खेलने निकली थी। यह संभावना जताई जा रही है कि, वह खेलते-खेलते कुएं में जा गिरी। जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

मछली पकड़ते वक्त नदी में डूबा मासूम
कवर्धा जिले में 8 साल के मासूम बच्चे की मचकुंद नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान अरुण विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मृतक अरुण नदी में मछली पकड़ने गया हुआ था। जहां अचानक से उसका पेअर फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह पूरा मामला पौड़ी चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेज दिया है। फ़िलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News