ATM लूट की कोशिश: कुल्हाड़ी लेकर घुसा युवक, मौके पर दबोचा गया

सुकमा कलेक्टोरेट परिसर में देर रात एक युवक ने कुल्हाड़ी से एटीएम तोड़ने की कोशिश की। सुरक्षा अलार्म से सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को मौके पर पकड़ा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-29 10:49:00 IST

ATM लूट की कोशिश

लीलाधर राठी - सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात की कोशिश सामने आई है। सुकमा जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट परिसर में देर रात एक युवक ने एटीएम मशीन को कुल्हाड़ी से तोड़कर उसमें रखे पैसे लूटने की कोशिश की। हालांकि उसकी यह कोशिश नाकाम रही और मौके पर ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।


जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक कलेक्टोरेट परिसर में लगे एटीएम में घुसा और कुल्हाड़ी से मशीन को नुकसान पहुंचाने लगा। एटीएम में लगे सुरक्षा अलार्म की वजह से पुलिस को तुरंत सूचना मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया।




सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक सख्त
इस घटना के बाद से कलेक्टोरेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। यह भी दर्शाती है कि, अपराधी अब सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों को भी निशाना बनाने से नहीं हिचक रहे हैं। इस मामले में जांच जारी है।

Tags:    

Similar News