फंदे पर लटकी मिली नाबालिग: परिजनों ने लगाया प्रेम प्रसंग में मारपीट और हत्या का आरोप
लोरमी में नाबालिग युवती की लाश फांसी पर लटकती हुई मिली थी। मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, इस संबंध में परिजनों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कुछ लोगों पर अंदेशा जताया है।
पुलिस चौकी, डिंडौरी
राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में नाबालिग युवती की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली थी। घटना के 25 दिन बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई हैं फिर भी कोई सुराग हाथ नहीं आया है। वहीं परिजनों ने नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या के कुछ समय पहले ही कुछ लोगों के घर से निकलने के चलते मामला गहराता हुआ नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला चिल्फी थाना अंतर्गत डिंडौरी चौकी के ग्राम पंचायत नवरंगपुर का है। जहां पर नाबालिक युवती की लाश उसके ही घर पर फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के 25 दिन बाद पुलिस लगातार जाँच में जुटी हुई हैं फिर भी कोई सुराग हाथ नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें...SECL खदान क्षेत्र में 152 मकान मिले काल्पनिक: जांच के बाद हुआ खुलासा
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस पूरे मामले में मृतका के दादा ने बताया कि, सोनिया लुनिया और एक उनकी पुत्री ने उनकी मृतका पोती को धमकी दी थी। इस दौरान उन्होंने मृतिका युवती को अपने दामाद से दूर रहने की हिदायत भी दी थी। साथ ही घटना वाले दिन फिर से उसके घर जाकर मृतका से मारपीट कर उसका फोन छीन लिया था। जिसके बाद वे सभी घर से बाहर निकल गए। मृतका की छोटी बहन उषा ने बताया कि, जब में घर आई तब घर में मेरी बड़ी बहन फांसी पर लटकी हुई मिली। उसी दौरान मैंने सोनिया लुनिया और उनकी बेटी को घर से बाहर निकलते देखा भी था।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच श्याम लुनिया ने बताया कि, जतिन लुनिया और मृतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात पूरे गांव में चर्चा का विषय था। मुझे भी पता जिसके कारण जतिन लुनिया की (सास ) सोनिया लुनिया और उसकी बेटी ने मृतिका को उसके घर जाकर पीटा था। सरपंच ने यह भी बताया कि, इस पूरे मामले में सोनिया लुनिया ने मृतका का मोबाइल अपने साथ ले आयी थी। वहीं इस पुरे मामले को लेकर डीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि, मामले में मर्ग कायम कर पुलिस विधिवत जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।