एक्शन में बेमेतरा डीईओ: बिना अनुमति विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर लगाया प्रतिबन्ध, लापरवाही करने पर नपेंगे शाला प्रमुख और बीईओ

बेमेतरा जिले के विद्यार्थियों के बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मामले में डीईओ ने आदेश जारी कर लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

Updated On 2025-07-13 15:41:00 IST

 बिना अनुमति विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर डीईओ ने लगाया प्रतिबन्ध

सूरज सिन्हा - बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के विद्यार्थी अब बिना अनुमति विद्यालयीन समय पर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने डॉ. कमल कपूर बंजारे ने आदेश जारी कर धरना प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही जिसमें जिले के सभी स्कूल के प्राचार्यों और बीईओ को भी चेतावनी दी है आदेश में नियमों के उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।



डीईओ डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बताया कि, शिक्षकों की मांग को लेकर छात्र- छात्राएं बिना उच्च कार्यालय के अनुमति लिए विद्यालयीन समयावधि में धरना प्रदर्शन और तालाबंदी जैसे अवैधानिक गतिविधियों में शामिल हुए। जिसके चलते शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और सीधे उच्च कार्यालय पहुंचकर विषय वार शिक्षकों की मांग की ज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं। यह अत्यंत खेदजनक और अप्रिय स्थितियों को निर्मित करता है।

नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने कहा कि, शिक्षक नियुक्त करना शासन स्तर का विषय है। जिले की रिक्त पदों पर नियुक्ति शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन है। वहीं इस दौरान डीईओ ने जिले के सभी प्राचार्यों को विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और सेजेस प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए और कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 
Tags:    

Similar News