ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस खेल: छत्तीसगढ़ की ओर से बस्तर के 8 खिलाड़ियों ने गोवा में मनवाया प्रतिभा का लोहा

गोवा में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद बस्तर के 25 खिलाड़ियों की टीम का गठन किया गया है।

Updated On 2026-01-21 19:43:00 IST

इन खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा 

अनिल सामंत- जगदलपुर। खेल प्रतिभाओं की धरती बस्तर ने एक बार फिर अपने जज्बे और मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बैडमिंटन प्रतियोगिता 15 से 21 फरवरी तक गोवा में आयोजित की जा रही है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ टीम का चयन 20 फरवरी को रायपुर में हुए ट्रायल के माध्यम से किया गया। इस ट्रायल में पूरे प्रदेश से 250 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए। जहां से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 25 खिलाड़ियों की टीम का गठन किया गया।

इस चयन में बस्तर के 8 खिलाड़ियों का जगह बनाना न केवल जिले के लिए बल्कि पूरे संभाग के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद बस्तर के खिलाड़ी अपने जुनून और अनुशासन के बल पर राष्ट्रीय मंच तक पहुंच बना रहे हैं। इनमें से 6 खिलाड़ी राज्य सरकार की ओर से और 2 खिलाड़ी केंद्र सरकार की ओर से चयनित हुए हैं, जो इस सफलता को और भी विशेष बनाता है। खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों का मानना है कि यह चयन आने वाले समय में बस्तर के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इससे न केवल बैडमिंटन बल्कि अन्य खेलों में भी नई ऊर्जा और विश्वास का संचार होगा। बस्तर जिला बैडमिंटन संघ ने इसे सामूहिक मेहनत और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताते हुए खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इन्होने बस्तर का नाम किया रोशन
ओपन 40+ और 50+ वर्ग में चयनित सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि उम्र और संसाधन कभी भी प्रतिभा के आड़े नहीं आते, अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर। इन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ टीम में स्थान बनाकर बस्तर का नाम रोशन किया। ओपन वर्ग में हितेश तिवारी, शेख अब्दुल हलीम, अभिजीत गोड्डे, हेमंत भगत, बीएस ध्रुव, 40+ वर्ग में नितेश महंत और 50+ वर्ग में डॉ. बी प्रकाश मूर्ति तथा डॉ रॉबर्टसन कोशी।

बस्तर की मेहनत, राष्ट्रीय मंच पर पहचान
रायपुर में हुए ट्रायल में प्रदेशभर के 250 से अधिक खिलाड़ियों के बीच बस्तर के 8 खिलाड़ियों का चयन यह दर्शाता है कि यह क्षेत्र अब केवल सांस्कृतिक ही नहीं, बल्कि खेल प्रतिभाओं के लिए भी जाना जा रहा है। राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर प्रतिनिधित्व मिलना इस बात का संकेत है कि बस्तर के खिलाड़ी तकनीक, फिटनेस और मानसिक मजबूती में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यह उपलब्धि आने वाले वर्षों में खेल अकादमियों, प्रशिक्षण सुविधाओं और युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आधार बनेगी।

Tags:    

Similar News

राजधानी में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरी: गृह विभाग की अधिसूचना जारी, कमिश्नरेट में आएंगे 21 थाने

तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेले की तैयारियां शुरू: गुरु बालक दास- खुशवंत साहब ने कलेक्टर और एसपी के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय: बोले- छत्तीसगढ़ की धरती शहीद गैंदसिंह जैसे जनजातीय शौर्य और बलिदान की साक्षी

शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी को कलेक्टर ने किया सम्मानित: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कंटेंट अपलोड कर विद्यार्थियों दे रहे आसान तरीके से शिक्षा