विकास कार्यों का भूमिपूजन: विधायक अनुज शर्मा के प्रयासों से आमा सिवनी में होंगे ₹1 करोड़ से अधिक के विकास कार्य

विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, मेरी प्राथमिकता केवल सड़कों का निर्माण नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहरों को संवारना भी है।

Updated On 2026-01-21 20:15:00 IST

विधायक अनुज शर्मा

धरसीवां। क्षेत्रीय विकास और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने बुधवार को ग्राम आमा सिवनी में विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। जिसमें शिक्षा के स्तर को सुधारने और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 75.23 लाख रुपए की लागत से हाई स्कूल के नए भवन का निर्माण, आमा सिवनी बाजार में व्यापारियों और ग्रामीणों की सुविधा हेतु 29.35 लाख रुपए की लागत से आधुनिक शेड और चबूतरे का निर्माण और रामजानकी मंदिर परिसर के पास स्थित अधूरे भवन को पूर्ण करने हेतु 3.26 लाख रुपए शामिल रहा। जिसका कार्य जल्द शुरू होगा।

इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता क्षेत्र के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है। आमा सिवनी में हाई स्कूल भवन का निर्माण होने से स्थानीय बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। शिक्षा के बिना क्षेत्र का समग्र विकास संभव नहीं है, और यह भवन आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को गढ़ने का काम करेगा। हमारा लक्ष्य क्षेत्र के हर कोने तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाना है। आमासिवनी बाजार में शेड निर्माण और रामजानकी मंदिर परिसर में भवन के पूर्ण करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। राम जानकी मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। हमारी सरकार की प्राथमिकता केवल सड़कों का निर्माण नहीं, बल्कि हमारे सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहरों को भी संवारना है। 


एक-एक पैसा जनता के हित में लगे यही मेरा प्रयास : अनुज
श्री शर्मा ने कहा कि, हमारे आमा सिवनी बाजार में शेड और चबूतरा न होने से हमारे किसान भाइयों और छोटे व्यापारियों को धूप और बरसात में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था वो भी समस्या अब दूर हो जाएगी। यह कार्य पूरा होने के बाद हमारे बाजार की व्यवस्था सुधरेगी और व्यापार में सुगमता आएगी। आप सब ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मेरा प्रयास है कि हर एक पैसा सीधे जनता के हित में लगे। विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। आमासिवनी के समग्र विकास के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूँ। यह तो बस शुरुआत है, आने वाले समय में यहाँ और भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, विकास का यह पहिया इसी तरह निरंतर चलता रहेगा। 


इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, रायपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, गोपेश साहू,सुरेश साहू,खेमलाल सेन, मोहन साहू, हिमांशु वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने विकास कार्यों की सौगात के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News

राजधानी में 23 जनवरी से पुलिस कमिश्नरी: गृह विभाग की अधिसूचना जारी, कमिश्नरेट में आएंगे 21 थाने

तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेले की तैयारियां शुरू: गुरु बालक दास- खुशवंत साहब ने कलेक्टर और एसपी के साथ लिया व्यवस्थाओं का जायजा

शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय: बोले- छत्तीसगढ़ की धरती शहीद गैंदसिंह जैसे जनजातीय शौर्य और बलिदान की साक्षी

शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी को कलेक्टर ने किया सम्मानित: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कंटेंट अपलोड कर विद्यार्थियों दे रहे आसान तरीके से शिक्षा