हिंदू सम्मेलन बना एकता का मंच: गंगा मुंडा बस्ती में युवाओं को धर्म, संस्कार और राष्ट्रहित से जुड़ने का दिया गया संदेश

गंगा मुंडा बस्ती में भव्य हिंदू सम्मेलन क्षेत्र में सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता में युवाओं को धर्म, संस्कार और राष्ट्रहित से जुड़ने का संदेश दिया गया।

Updated On 2026-01-21 18:50:00 IST

लोगों को वितरित किया गया प्रसाद 

अनिल सामंत- जगदलपुर। गंगा मुंडा बस्ती में रविवार को आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन क्षेत्र में सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता का प्रतीक बनकर उभरा। बड़ी संख्या में समाजजन, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों की सहभागिता ने इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज की एकता को मजबूत करना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करना और सामाजिक समरसता को नई दिशा देना रहा। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि संगठित समाज ही सशक्त समाज की पहचान है। उन्होंने परंपराओं को आत्मसात करने, अपनी विरासत को सहेजने और सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति पाने का आह्वान किया। 


युवाओं को समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील
कार्यक्रम में युवाओं को विशेष रूप से संदेश दिया गया कि वे धर्म, संस्कार और राष्ट्रहित के मार्ग पर आगे बढ़ें तथा समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। सम्मेलन शांतिपूर्ण, अनुशासित और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे उपस्थित जनों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रकाश यादव, नीरज चौहान, रिजित साहू, अनीता साहू, बटोही शर्मा, अशोक शर्मा, गोल्डी सहनी, संतोष यादव, रवि शर्मा समेत बड़ी संख्या में सनातनी सम्मलित हुए। 


एकता, चेतना और संस्कार का संदेश
गंगा मुंडा बस्ती में आयोजित यह हिंदू सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता की एक मजबूत पहल के रूप में सामने आया। यहां समाज को एकजुट रहने, अपनी जड़ों से जुड़े रहने और आने वाली पीढ़ियों को संस्कारों से जोड़ने का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब समाज संगठित होता है, तभी उसकी आवाज मजबूत बनती है। सम्मेलन ने क्षेत्र में आपसी भाईचारे, सहयोग और सांस्कृतिक गौरव की भावना को नई ऊर्जा दी, जो आने वाले समय में सामाजिक बदलाव की आधारशिला बनेगी।

Tags:    

Similar News

शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय: बोले- छत्तीसगढ़ की धरती शहीद गैंदसिंह जैसे जनजातीय शौर्य और बलिदान की साक्षी

शिक्षक खगेन्द्र पाढ़ी को कलेक्टर ने किया सम्मानित: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़िया कंटेंट अपलोड कर विद्यार्थियों दे रहे आसान तरीके से शिक्षा

धान खरीदी में लापरवाही पर एक्शन: खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को विभाग ने किया निलंबित

साहू समाज के फैसले का दीपिका शोरी ने किया स्वागत: बोलीं- प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध सामाजिक सुधार की दिशा में मजबूत कदम