एक्शन में प्रशासन: अधिकारियों ने समिति में दी दबिश, नकली खाद की आशंका पर खाद किया सीज
सीतापुर समिति में नकली खाद वितरण की आशंका पर प्रशासन ने समिति में दबिश दी। दबिश के दौरान समिति में मौजूद खाद में कुछ कमियां पाए जाने पर खाद को सीज करते उसके वितरण पर रोक लगा दी है।
खाद का निरीक्षण करते अधिकारी
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर समिति में नकली खाद वितरण की आशंका पर प्रशासन ने समिति में दबिश दी। दबिश के दौरान समिति में मौजूद खाद में कुछ कमियां पाए जाने पर खाद को सीज करते उसके वितरण पर रोक लगा दी है।
मिली जानकारी अनुसार, किसानों को वितरण हेतु समिति में भंडारण किये गए खाद के नकली होने की आशंका पर प्रशासन ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भुषु में दबिश दी। दबिश के दौरान जांच में अधिकारियों को समिति में मौजूद खाद में उत्पादन तिथि एवं बैच नंबर नहीं मिला। जिसके आधार पर अधिकारियों ने खाद नकली होने की आशंका जताते हुए 2860 बोरा खाद सीज कर दिया।
खाद का सैंपल लेकर गए अधिकारी
सीज खाद के वितरण पर रोक लगाते हुए अधिकारी खाद का सैंपल अपने साथ ले गए हैं। ताकि, प्रयोगशाला में इसकी जांच के बाद इसके असली और नकली होने की पुष्टि की जा सके। इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम नीरज कौशिक एसडीओ कृषि अनिता एक्का खाद निरीक्षक संतोष बेक आरएईओ गब्बर सिंह लेमेश्वर सिंह समेत समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।