पीएम श्री आत्मानंद स्कूल एडमिशन: कक्षा पहली में लॉटरी के माध्यम से दिया गया प्रवेश, टॉपर्स को किया गया सम्मानित

पीएम श्री आत्मानंद स्कूल सिमगा में पहली कक्षा हेतु लॉटरी संपन्न, मेरिट में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-10 16:49:00 IST

पीएम श्री आत्मानंद स्कूल

चन्द्रप्रकाश टोंडेकर - सिमगा। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सिमगा में शासन की उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत कक्षा पहली में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर आज विद्यालय परिसर में लॉटरी का सफल आयोजन किया गया। 


विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई, जिसमें 50% सीटें कन्याओं के लिए, 25% बीपीएल वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए, 23% सीटें ओपन श्रेणी के लिए तथा 2% सीटें मातृ दुलार योजना के तहत आरक्षित थीं। 


इन विद्यार्थियों ने किया विद्यालय का नाम गौरवान्वित

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीएस ठाकुर, जनपद सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश टोंडे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए प्राचार्य शर्मा ने बताया कि, कक्षा 10वीं की मेरिट सूची में लिव्यांश देवांगन ने 99% तथा कंचन बाला गेंन्द्रे ने 98.33% अंक प्राप्त कर नगर एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसके साथ ही विद्यालय का कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है, जो विद्यालय की गुणवत्ता और परिश्रम का प्रमाण है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी पालकों, अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, विद्यालय भविष्य में भी उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Similar News