श्री रामलला दर्शन योजना फिर शुरू: अयोध्या रवाना होगी विशेष ट्रेन, सीएम साय दिखाएंगे हरी झंडी
श्री रामलला दर्शन योजना की विशेष ट्रेन को सीएम साय हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन से रायपुर संभाग के श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं।
श्री रामलला दर्शन योजना की विशेष ट्रेन को सीएम साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
रायपुर। श्री रामलला दर्शन योजना की विशेष ट्रेन आज रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर रवाना होगी। मुख्यमंत्री साय हरी झंडी दिखाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली विशेष ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम साय के अलावा तमाम मंत्री विधायक और दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे और साउथ सेंट्रल ज़ोन के ग्रुप महाप्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि, प्रदेशवासियों को प्रभु श्रीराम लला के अयोध्या धाम दर्शन कराने के उद्देश्य से 23 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) संपादित किया गया था। एमओयू के क्रियान्वयन की श्रृंखला में योजना की शुरुआत रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं के साथ 5 मार्च 2024 को हुई थी।
22 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
उल्लेखनीय है कि, विगत वित्तीय वर्ष में श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत लगभग 22,100 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। योजना के तहत विशेष साप्ताहिक ट्रेनें आगे भी रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग-बस्तर (संयुक्त) संभागों के श्रद्धालुओं को श्रीराम लला के दर्शन हेतु नियमित रूप से अयोध्या धाम ले जाती रहेंगी।