सड़क हादसा: ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार की मौत, रेत से भरी ट्रॉली भी पलट गई
बलौदाबाजार में रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
घटनास्थल की तस्वीर
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। रेत से भरा ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक बाइक सवार रेत लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेत से भरा ट्रैक्टर भी सड़क के किनारे पलट गया। वहीं ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।
लगातार जारी है अवैध रेत परिवहन का काम
बता दें कि, बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत परिवहन का मामला रुक नहीं रहा है। सुबह 4 बजे से ही दर्जनों ट्रैक्टर महानदी से रेत लेकर निकलते हैं। इस पर पुलिस अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सकी है।