विकास के लिए तीन माह का रोडमैप तैयार: राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे मड़वाडीह, बोले - गांव का होगा सर्वांगीण विकास, बनेगा आदर्श ग्राम

राज्यपाल रमेन डेका ने मड़वाडीह गांव का दौरा कर उसे आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में सर्वांगीण विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया और जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का संकल्प दोहराया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-06 20:07:00 IST

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने गुरुवार 5 जून को अपने दो दिवसीय राजिम विधानसभा प्रवास के दौरान गोद लिए गए ग्राम पंचायत बिजली के आश्रित ग्राम मड़वाडीह का दौरा किया। उन्होंने गांव के स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान के तहत आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

राज्यपाल ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें शासन की फ्लैगशिप योजनाओं से लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा और इसे आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा।


विकास का रोडमैप तैयार, तीन माह में होगी समीक्षा
राज्यपाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बिजली को गोद लेने के पीछे मड़वाडीह जैसे छोटे गांवों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों को गांव के विकास के लिए तीन माह का प्रोजेक्ट बनाकर प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की दिशा में काम किया जाएगा। गांव में ओपन जिम, जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, और आजीविका मूलक गतिविधियों पर विशेष बल दिया जाएगा।


महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर
राज्यपाल रमेन डेका ने घोषणा की कि गांव में स्तन कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में फिजिकल वेरिफिकेशन और उपचार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कैंसर के संभावित लक्षण मिलने पर पीड़ितों का इलाज एम्स और अन्य उच्च स्तरीय संस्थानों में करवाया जाएगा।


जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन
इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने राज्यपाल का आभार जताते हुए कहा कि गांव को गोद लेना गर्व की बात है और इससे पूरे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने भी सभी ग्रामीणों से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा लगाने की अपील की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, कलेक्टर बी.एस. उईके, एसपी निखिल राखेचा, डीएफओ लक्ष्मण सिंह, तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

राज्यपाल की अपील और संदेश
राज्यपाल ने कहा कि गांव को टीबी मुक्त बनाया जाएगा, ब्लड डोनेशन कैंप, पोषण जागरूकता, और शौचालय उपयोग को लेकर अभियान चलाया जाएगा। बच्चों के लिए घरों में पढ़ाई का कोना तय करने की अपील की गई। महिलाओं का समूह बनाकर सहकारी समितियां गठित कर आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आपका पंचायत सबसे अच्छा तब बनेगा, जब आप खुद अच्छा काम करेंगे।

Tags:    

Similar News