छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री शाह: नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से करेंगे मुलाकात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। यहां पर वे नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जून माह के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात करेंगे। नक्सल मोर्चे पर मिली कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री ने अधिकारियों का सम्मान किया है। अब जवानों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, पिछले महीने अबूझमाड़ में जवानों ने नक्सलियों के सुप्रीम लीडर बसव राजू को मार गिराया था। इस सफलता से गदगद होकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नक्सल अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस के आला अफसरों को दिल्ली बुलाया।
जवानों से मिलने के लिए हूं उत्सुक
मुलाकात के बाद गृहमंत्री शाह ने ट्वीटर पर लिखा कि, हाल ही में एंटी नक्सल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन अभियानों की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं और जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर उनसे भेंट करूंगा।
कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है। मुलाकात के दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा, नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार, बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आसूचना ब्यूरो के निदेशक तपन डेका सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।