थाने में सुसाइड की कोशिश: नशेड़ी ने ब्लेट से काटा अपना गला, पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल
थाने में एक व्यक्ति ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की। इससे उसे गहरी चोट आई। मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
युवक ने थाने में की आत्महत्या की कोशिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाने में एक व्यक्ति ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की। इससे उसे गहरी चोट आई। मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने बताया कि, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पुरानी बस्ती, रायपुर निवासी सूरज नाथ जोगी (25) अचानक थाने में घूस आया। जब पुलिसकर्मियों ने उससे पूछा कि, क्या परेशानी है तो उसने पहले से अपने हाथ में छिपाए ब्लेड से गले पर वार कर लिया। इससे उसे गहरी चोट आई। थाने में मौजूद पुलिस कर्मी तुरंत उसे मेकाहारा ले गए जहां पर उसका इलाज जारी है। हालांकि आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
नशे का आदी है सूरज
सूरज जोगी के भाई ने पूछताछ में बताया कि, उसका भाई सूरज नशे का आदी है। वह नशे की हालत में इस तरह की उलूल-जुलूल हरकतें करते रहता है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज जारी है।