छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश: रायपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के कई राज्यों में वज्रताप के साथ तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के बाद सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है।
उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात सक्रिय है। एक अन्य द्रोणिका अरब सागर से छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है। इसके वजह से प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। राजधानी रायपुर में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की पूरी संभावना है। एक-दो स्थानों पर वज्रताप के साथ तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है।
16 साल बाद हुई ऐसी बारिश
वहीं लगातार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जल भराव और बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। रायपुर में 16 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है। महज तीन घंटे में रेकॉर्ड 134.3 मिमी पानी बरस गया। शुक्रवार रात में हुई बारिश का असर शनिवार तक रहा। कई घरों में पानी घुस गया। ऐसे लोगों की रात की नींद गायब हो गई।