जलमग्न हुआ राधास्वामी नगर: लोगों के घरों में घुसा पानी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

राधास्वामी नगर में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड और टिकरापारा नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है। शिकायत के बाद भी अब तक लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Updated On 2025-07-26 19:56:00 IST

कालोनी में भरा हुआ गन्दा पानी 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंतर्राज्यीय बसस्टैण्ड और टिकरापारा नाले का गंदा पानी दुधाधारी मठ के खेत से होकर राधास्वामी नगर होते जाता है। सर्वोदय स्कूल से कॉलोनी वाली रोड में नाले का गंदा पानी ओवर फ्लो होने से आसपास के घरों में घुस जाता है।

इस मामले की शिकायत कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुशासन दिवस पर भी राधास्वामी नगर जनविकास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र त्रिपाठी सहित पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत की। जहां उन्हें इस समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

कालोनीवासियों के घरों में घुसा पानी
cनालियों की सफाई सही ढंग से नहीं होने से गंभीर बीमारियों का खतरा कालोनीवासियों पर मंडरा रहा है। कल की बारिश में राधास्वामी नगर सहित प्रोफेसर कालोनी, परशुराम नगर, कुकरीपारा सहित अन्य क्षेत्रों में फिर से कालोनी की सड़कों पर पानी लबालब भर गया और लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस गया है। जब तक शासन द्वारा सही ढंग से नाली निकासी की कोई ठोस प्लानिंग नहीं की जाएगी तब तक शहर के लोग परेशान रहेंगे।

Tags:    

Similar News