ऑपरेशन साइबर शील्ड में बड़ी कामयाबी: म्यूल बैंक अकाउंट मामले में अलग- अलग बैंकों के तीन अधिकारी गिरफ्तार
रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में बैंक के तीन अधिकारियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में बैंक के तीन अधिकारियो को गिरफ्तार किया है। बैंक के ड्यू डीलीजेन्स, के वाई सी नॉर्म्स का पालन नहीं करने, बैंक खाता खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करने की वजह से एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, रत्नाकर बैंक के एक-एक बैंक अदिकारियों को गिरफ्तार किया है।
आईजी अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने के लिए साइबर थाना को निर्देशित किया गया था। जिनके निर्देशानुसार म्यूल बैंक खाता के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 229/25, सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 44/25, गुढियारी में अपराध क्रमांक 17/25 पंजीबद्ध कर विवेचनाक्रम में अपराध में संलिप्त खाता धारक/संवर्धक/उत्प्रेरक/फर्जी सिम विक्रेता/ बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों से कनेक्ट होने पर एक्सिस बैंक अधिकारी अभिनव सिंह, इंडियन ओवरसीज बैंक अधिकारी प्रवीण वर्मा, रत्नाकर बैंक अधिकारी प्रीतेश शुक्ला द्वारा बैंक के ड्यू डीलीजेन्स, के वाई सी नॉर्म्स का पालन नहीं करने, बैंक खाता खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करना पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इन बैंक अधिकारियों को किया गिरफ्तार
1. अभिनव सिहं पिता नरेश सिंह उम्र 32 वर्ष पता झण्डा चौक सेक्टर 02 शिवानंद नगर खमतराई रायपुर (एक्सिस बैंक)।
2. प्रवीण वर्मा पिता लक्ष्मण प्रसाद वर्मा उम्र 37 वर्ष पता रोहिणीपुरम फेस 1 बोरसी, पदमनाभपुर, दुर्ग (इंडियन ओवरसीज बैंक)।
3. प्रीतेश शुक्ला पिता लालजी शुक्ला उम्र 32 वर्ष पता शिवानंद नगर, गुढियारी रायपुर (रत्नाकर बैंक लिमिटेड)।